हे देवा गणपति देवा तुम्हारी महिमा भारी भजन लिरिक्स

हे देवा गणपति देवा तुम्हारी महिमा भारी भजन लिरिक्स He Deva Ganpati Tumhari Mahima

 
हे देवा गणपति देवा तुम्हारी महिमा भारी लिरिक्स He Deva Ganpati Tumhari Mahima Lyrics

हे देवा गणपति देवा,
तुम्हारी महिमा भारी है,
माँ पार्वती तेरी माता,
पिता शिव शम्भू त्रिपुरारी है,
हे देवा गणपति देवा,
तुम्हारी महिमा भारी है,
माँ पार्वती तेरी माता,
पिता शिव शम्भू त्रिपुरारी है,
मोरिया रे बप्पा मोरिया रे,
प्रथम पूज्य हो महाराज तुम,
सब देवता के सरताज तुम,
विघ्न विनाशक मंगल कारन,
कष्ट मिटाए हो दुःख हरण,
तू संतो का शुभ चिन्तक,
तू ही तो संकट हारी है,
माँ पार्वती तेरी माता,

पिता शिव शम्भू त्रिपुरारी है
जय हो तेरी जय जय गणेश
सुमिरन से तेरे मिटते क्लेश
शुभ लाभ घर घर तुम बाँटते
बाधाएं अडचन हो काटते
हे चतुर्भुजा गणनायक
बड़ा तू बलकारी है
माँ पार्वती तेरी माता
पिता शिव शम्भू त्रिपुरारी है
जय हो तेरी जय जय गणेश
हे देवा गणपति देवा,
तुम्हारी महिमा भारी है,
माँ पार्वती तेरी माता,
पिता शिव शम्भू त्रिपुरारी है,

गणपति देव, जिन्हें भगवान श्री गणेश के नाम से भी जाना जाता है, जो भक्तों की समस्त बाधाओं को दूर करके रिद्धि सिद्धि लाते हैं और जिन्हें बाधाओं के निवारण और ज्ञान, ज्ञान और नई शुरुआत के देवता के रूप में पूजा जाता है। वह अपने हाथी के सिर और अपने गोल, गोल-मटोल रूप के लिए जाने जाते हैं। उन्हें अक्सर अपने चार हाथों में विभिन्न वस्तुओं, जैसे कमल, शंख, कुल्हाड़ी और मिठाई का कटोरा पकड़े हुए चित्रित किया जाता है।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें