हो गये बस हो गये माँ, हम तेरे दीवाने दीवाने हम कैसे हुए है, मैं जानू या तू जाने हो गये बस हो गये माँ, हम तेरे दीवाने
पहली बार तुझे जब देखा मैंने मन में ठाना मैंने मन में ठाना झूठे जग को छोड़ बनुगा मैं तेरा दीवाना, मैं तेरे ही दीवाना तेरे नाम की ज्योत अपने, दिल में लगा जगाने हो गये बस हो गये माँ हम तेरे दीवाने
मैं था पथ भूला इक राही तूने राह दिखाई ओ मैया तूने राह दिखाई बियाबान जंगल में अम्बे, तू कन्या बन आई तू कन्या बन आई तेरे दर्शन पा कर हो माता खुद को लगा भुलाने हो गये बस हो गये माँ हम तेरे दीवाने
दर दर भटका कई वर्षो तक इस जग ने ठुकराया हो मैया जग ने ठुकराया योगी जैसे लाल जीत को माँ तूने अपनाया हो मैया माँ तूने अपनाया तेरी महिमा समझी है जब से जग को लगा सुनाने हो गये बस हो गये माँ हम तेरे दीवाने
नवरात्री स्पेशल || माँ हम तेरे दीवाने है || MAA HUM TERE DIWANE # ISHAN MINOCHA