बाबा ने बुलाया हमें श्याम ने बुलाया

बाबा ने बुलाया हमें श्याम ने बुलाया

छोड़ के सारी चिंता जग की,
लेकर चली निशान,
बुलाया बाबा ने बुलाया बाबा ने,
बुलाया बाबा ने बुलाया बाबा ने,
सपनों में मुझको है दिखता,
खाटू का दरबार,
बुलाया बाबा ने बुलाया बाबा ने।

खाटू नगरी का वो नजारा,
रहता है जहां श्याम हमारा,
उनसे मिलने जा रही हूं,
लगता है जो सबको प्यारा,
बांह पकड़ खुद ले जायेगा,
मुझको लखदातार,
बुलाया बाबा ने बुलाया बाबा ने,
बुलाया बाबा ने बुलाया बाबा ने।

राहों में प्रेमी हैं मिलते,
जय श्री श्याम पुकारते दिल से,
बाबा रस्ता देख रहे हैं,
कब आयेंगें मेरे टुकड़े दिल के,
खाटू पहुंच के झूम उठी,
मैं कर तेरा दीदार,
बुलाया बाबा ने बुलाया बाबा ने,
बुलाया बाबा ने बुलाया बाबा ने।
खाटूश्यामजी कलयुग के देवता हैं इनकी महिमा अपरंपार है। वे हमारी हर मनोकामना पूरी करते हैं और हमें संकटों से उबारते हैं। राजस्थान के खाटू गांव में स्थित उनका भव्य मंदिर आस्था का केंद्र है। हर साल लाखों भक्त यहां दर्शन करने आते हैं, विशेष रूप से फाल्गुन मेले और होली के समय। श्याम बाबा के दरबार में सच्चे मन से की गई प्रार्थना कभी व्यर्थ नहीं जाती है। जय श्री श्याम।


Bulaya Baba Ne | बुलाया बाबा ने | Khatu Shyam Latest Bhajan | Ragini Chauhan | Khatu Mela Song

Song: Bulaya Baba Ne
Singer: Ragini Chauhan
Lyricist: Panna Sufi
Music: Manish Mehra
DOP: Karam Veer
Video: AP Films
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
Producer: Ramit Mathur
Label: Yuki

Next Post Previous Post