जाएगा जब यहाँ से कुछ भी ना पास भजन

जाएगा जब यहाँ से कुछ भी ना पास भजन

 
जाएगा जब यहाँ से कुछ भी ना पास होगा Jayega Jab Yaha Se Lyrics

जाएगा जब यहाँ से,
कुछ भी ना पास होगा,
दो गज कफ़न का टुकड़ा,
तेरा लिबाज़ होगा।

काँधे पे धर ले जाए,
परिवार वाले तेरे,
यमदूत ले पकड़ कर,
डालेंगे घेरे तेरे,
पीटेगा छाती अपनी,
पीटेगा छाती अपनी,
कुनबा उदास होगा।
दो गज कफ़न का टुकड़ा,
तेरा लिबाज़ होगा।

चुन चुन के लकड़ियों में,
रख देंगे तेरे बदन को,
आकर के झट उठाले,
मेहतर तेरे कफ़न को,
दे देगा आग तुझमे,
दे देगा आग तुझमे,
बेटा जो ख़ास होगा।
दो गज कफ़न का टुकड़ा,
तेरा लिबाज़ होगा।

मिट्टी में मिले मिट्टी,
बाकी तो ख़ाक होगी,
सोने सी तेरी काया,
जल कर के राख होगी,
दुनिया को त्याग तेरा,
दुनिया को त्याग तेरा,
मरघट में वास होगा।
दो गज कफ़न का टुकड़ा,
तेरा लिबाज़ होगा।

प्रभु का नाम जप ले,
बेड़ा ये पार होवे,
माया मोह में फंसकर,
जीवन अमोल खोवे,
हरी का नाम जपले,
हरी का नाम जपले,
बेडा जो पार होगा।
दो गज कफ़न का टुकड़ा,
तेरा लिबाज़ होगा।

जाएगा जब यहाँ से,
कुछ भी ना पास होगा,
दो गज कफन का टुकड़ा,
तेरा लिबाज़ होगा। 

Jayega Jab Yaha Se Bhajan -2

जाएगा जब यहाँ से
कुछ भी ना पास होगा
दो गज कफ़न का टुकड़ा
तेरा लिबास होगा

काँधे पे धर ले जाए
परिवार वाले तेरे
यमदूत ले पकड़ कर
डालेंगे घेरे तेरे
पीटेगा छाती अपनी
पीटेगा छाती अपनी
मनवा उदास होगा
दो गज कफ़न का टुकड़ा
तेरा लिबास होगा

चुन चुन के लकड़ियों में
रख देंगे तेरे बदन को
आकर के झट उठाले
मेहतर तेरे कफ़न को
देदेगा आग तुझमे
देदेगा आग तुझमे
बेटा जो ख़ास होगा
दो गज कफ़न का टुकड़ा
तेरा लिबास होगा

मिट्टी में मिले मिट्टी
बाकी तो ख़ाक होगी
सोने सी तेरी काया
जल कर के राख होगी
दुनिया को त्याग तेरा
दुनिया को त्याग तेरा
मरघट में वास होगा
दो गज कफ़न का टुकड़ा
तेरा लिबास होगा

प्रभु का नाम जपले
बेड़ा ये पार होवे
माया मोह में फंसकर
जीवन अमोल खोवे
हरी का नाम जपले
हरी का नाम जपले
बेडा जो पार होगा
दो गज कफ़न का टुकड़ा
तेरा लिबास होगा

जाएगा जब यहाँ से
कुछ भी ना पास होगा
दो गज कफ़न का टुकड़ा
तेरा लिबास होगा


 Jayega Jub Yaha Se Bhajan by Acharya Mridul Krishna Shashtri Ji
 
Jaega Jab Yahaan Se
Kuchh Bhee Na Paas Hoga
Do Gaj Kafan Ka Tukada
Tera Libaas Hoga

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post