मेरी माँ ममता भरा वो सागर है
मेरी माँ ममता भरा वो सागर है
ममता भरा वो सागर है
मेरी माँ
गुरु सखा और ईश्वर है
मेरी माँ
त्याग की पावन धरोहर है
मेरी माँ
मेरे अंतर मन का वो स्वर है
मेरी माँ
मेरी माँ..... मेरी माँ ... मेरी माँ
मिट्टी के मेरे इस तन को
सींचा माँ ने रुधिर से
मेरे जन्म के खातिर माँ ने
किया समझौता किया पीर से
जल थल अग्नि वायु नभ है
पांच तत्व की माया
इसमें माँ ने प्राण भरके
जोड़ा मेरे शरीर से
ज्ञान के पथ का सफर है
मेरी माँ
मेरे जीवन का वो डगर है
मेरी माँ
त्याग की पावन धरोहर है
मेरी माँ
मेरे अंतर मन का वो स्वर है
मेरी माँ
मेरी माँ..... मेरी माँ ... मेरी माँ
मेरी माँ
गुरु सखा और ईश्वर है
मेरी माँ
त्याग की पावन धरोहर है
मेरी माँ
मेरे अंतर मन का वो स्वर है
मेरी माँ
मेरी माँ..... मेरी माँ ... मेरी माँ
मिट्टी के मेरे इस तन को
सींचा माँ ने रुधिर से
मेरे जन्म के खातिर माँ ने
किया समझौता किया पीर से
जल थल अग्नि वायु नभ है
पांच तत्व की माया
इसमें माँ ने प्राण भरके
जोड़ा मेरे शरीर से
ज्ञान के पथ का सफर है
मेरी माँ
मेरे जीवन का वो डगर है
मेरी माँ
त्याग की पावन धरोहर है
मेरी माँ
मेरे अंतर मन का वो स्वर है
मेरी माँ
मेरी माँ..... मेरी माँ ... मेरी माँ
""मेरी माँ"" यूवी खारवाल व सरिता खारवाल कि आवाज में ||Yuvi kharwal, Sarita kharwal|| 2019
माँ का प्रेम वो अनमोल सागर है, जिसमें ममता की गहराई कभी खत्म नहीं होती। वो न सिर्फ माँ है, बल्कि गुरु, सखा, और ईश्वर का रूप है, जो हर पल अपने बच्चे को संभालती है। उसका त्याग इतना पवित्र है कि वो जीवन की हर धारा को रोशन कर देती है, जैसे कोई दीया सारी रात जलता रहे। माँ ने अपने खून-पसीने से इस मिट्टी के तन को गढ़ा। जन्म देने के लिए उसने हर पीड़ा को गले लगाया, जैसे कोई पांच तत्वों की माया को प्राण देकर जीवंत कर दे। उसका प्यार वो शक्ति है, जो शरीर को आत्मा से जोड़ती है। माँ वो पथ है, जो ज्ञान की ओर ले जाता है। वो जीवन की डगर है, जो हर कदम पर साथ देती है। जैसे कोई राह दिखाने वाला तारा रात में चमकता है, वैसे ही माँ का आशीर्वाद हर मुश्किल में रास्ता दिखाता है।
⇨Song : Meri maa
⇨Album : Hindi song
⇨Singer : Yuvi kharwal & Sarita kharwal
⇨Music : Prakash Dangi
⇨Recording : J.J Recording studio
⇨Lyrics :Dr.Arjun modi,Lalit modi
⇨Music Label : Mahak Music rajsthani
⇨Album : Hindi song
⇨Singer : Yuvi kharwal & Sarita kharwal
⇨Music : Prakash Dangi
⇨Recording : J.J Recording studio
⇨Lyrics :Dr.Arjun modi,Lalit modi
⇨Music Label : Mahak Music rajsthani
%20Lyrics.jpg)