जय हो गजानन तू भी सुमीर ले भजन

जय हो गजानन तू भी सुमीर ले नाम रे भजन

 
जय हो गजानन लिरिक्स हिंदी Jay Ho Gajanan (Bhaj Le Re Mil Jayenge Narayan ) Lyrics

जय हो गजानन जय हो गजानन
जय हो गजानन जय हो गजानन
तू भी सुमीर ले नाम रे
भज ले रे मिल जायेंगे नारायण
भज ले रे मिल जायेंगे नारायण

बाल गणेश रूप धर विष्णु
गौरा के घर आये
गौरा के घर आये
गौरा के घर आये
ममता पार्वती मैया से
भोला से प्रेम है पाए
भोला से प्रेम है पाए
तू भी गणेशा नाम सुमीर ले
पुराण हो हर काम रे
भज ले रे मिल जायेंगे नारायण
भज ले रे मिल जायेंगे नारायण

जिनकी पूजा बिन होवे
कोई शुभ काम
मंगल दाता पालन करता
बाल गणेश है नाम
भक्ति में खोजा तू भी उनकी
मिलेंगे आठो याम
भज ले रे मिल जायेंगे नारायण
भज ले रे मिल जायेंगे नारायण

माथे कुमकुम रोली टिका
मोदक भोग लगा ले
मोदक भोग लगा ले
मोदक भोग लगा ले
द्वारे उनके शीश नवाके
जीवन धन्य बना ले
जीवन धन्य बना ले
जीवन धन्य बना ले
मुँह माँगा वरदान वो देंगे
देवा है कृपा निधान रे
भज ले रे मिल जायेंगे नारायण
भज ले रे मिल जायेंगे नारायण
जय हो गजानन जय हो गजानन
जय हो गजानन जय हो गजानन
तू भी सुमीर ले नाम रे
भज ले रे मिल जायेंगे नारायण
भज ले रे मिल जायेंगे नारायण


Jai Ho Gajanan जय हो गजानन Shahnaz Akhtar Lord Ganesha

श्री गणेशजी की जय-जयकार मन में ऐसी उमंग भर देती है, जैसे हर पल मंगलमय हो जाए। उनका नाम जपने से सारे काम पूरे होते हैं, जैसे कोई नाविक भंवर में भी किनारा दिखा दे। वो नारायण की राह दिखाने वाले हैं, जिनके भजन से मन को सुकून मिलता है।

गौरी माता के लाल, भोलेनाथ के प्रिय, बाल गणेश के रूप में विष्णु का अंश गौरा के घर आए। माता पार्वती का ममता भरा प्रेम और शिव का स्नेह उनके साथ है। उनका नाम लेने से हर काम आसान हो जाता है, जैसे कोई मां अपने बच्चे की हर पुकार सुन ले। हर शुभ काम की शुरुआत गणेशजी की पूजा से होती है। वो मंगलदाता हैं, जो भक्तों की हर पुकार को पूरा करते हैं। उनकी भक्ति में डूबने से दिन-रात हर पल उनका साथ मिलता है, जैसे कोई सदा जलता दीया अंधेरे को मिटाए।
 
गणेश भगवान के कई नाम हैं, और हर नाम उनके किसी न किसी गुण या कहानी को दर्शाता है। उनके कुछ प्रमुख नामों के अर्थ इस प्रकार हैं: गणेश का अर्थ है 'गणों (देवताओं के समूह) के ईश (स्वामी)', जो उनके सर्वोच्च पद को दर्शाता है। गजानन का मतलब है 'हाथी (गज) के समान मुख (आनन) वाले', जो उनके हाथी जैसे सिर को संदर्भित करता है। विनायक का अर्थ है 'सभी का नायक', जो यह बताता है कि वे सभी शुभ कार्यों के प्रमुख हैं। लंबोदर का अर्थ है 'बड़े (लम्बो) पेट (उदर) वाले', जो ब्रह्मांड को अपने अंदर समाहित करने की उनकी क्षमता को दर्शाता है। 
 
Album : Jai Ho Gajana (Ganesh Deva, Ganpati)
Artist : Shahnaz Akhtar - Mo. 07089042601
Song : Jai Ho Gajanan - जय हो गजानन 
Singer : Shahnaz Akhtar - Mo. 07089042601
Lyricist - Shahnaz Akhtar
Music - Suraj Mahanand
Recording : Prafull Behra
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post