श्याम ही मेरा जीवन है इनपे समर्पित तन मन है श्याम ही मेरा जीवन है इनपे समर्पित तन मन है इनके ही दम पे मेरा दुनिया में नाम है मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम है मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम है
हम सब प्रेमी श्याम भरोसे
अपने काम पे चलते हैं अपने बच्चे इस दुनिया में श्याम कृपा से पलते हैं श्याम कृपा से पलते हैं श्याम नाम आधार है हमको श्याम से प्यार है इनके ही दम पे मेरा दुनिया में नाम है मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम है मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम है
हर बाबा के प्रेमी से तो अपना जुडा है नाता झूठे सारे रिश्ते जग के
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
ये रिश्ता हमें भाता श्याम ही अपनी दौलत है इनके नाम से शौहरत है श्याम ही अपनी दौलत है इनके नाम से शौहरत है इनके ही दम पे मेरा दुनिया में नाम है मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम है मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम है
जब जब कोई संकट हम पे आकर के मंडराता श्याम नाम हर उस प्रेमी का संकट दूर भगाता
संकट दूर भगाता श्याम ही अपना सहारा है इनसे अपना गुजारा है इनके ही दम पे मेरा दुनिया में नाम है मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम है मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम है
जब से रोमी'ने है सौंपी इनको अपनी डोर है श्याम प्रेमियों में देखो बस इसी बात का शोर है इसी बात का शोर है ये ऐसा दातार है सबसे करता प्यार है इनके ही दम पे मेरा दुनिया में नाम है मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम है मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम है
श्याम ही मेरा जीवन है - मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम है - Khatu Shyam New Song - Sanjay Pareek