मुझे तूने बाबा सब कुछ दिया है मुझे कौन जानता था तेरी बंदगी से पहले मेरी जिन्दगी में क्या था तेरी बंदगी से पहले मेरी जिन्दगी थी ऐसी जैसे खाली होती सीपी मेरी कीमत बढ़ गयी है तूने भर दिए हैं मोती में जब तक बेगाना था तो कोई पूछता न था
तूने खरीद कर मुझे अनमोल कर दिया मुझे तूने बाबा सब कुछ दिया है तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है
ना मिलते इस जीवन में ये दर्शन जो तेरे तो क्या थी जमाने में ओकात मेरी ये बन्दा तुम्हारे सहारे जिया है तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है
Krishna Bhajan Lyrics Hindi,Sadhvi Purnima Ji Bhajan Lyrics Hindi
जिस घड़ी से हमें दर तुम्हारा मिला बे सहारे थे हमको सहारा मिला पहले डर था हमें नींद आती न थी बेकरारी गमे दिल से जाती ना थी चैन से सेज पर अब तो सोने लगे जब से उल्फत का तेरी इशारा मिला अब मुझे रास आ गया है तेरे दर पर सर झुकाना
मुझे मिल गया अब ठिकाना तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है
मुझे तूने बाबा सब कुछ दिया है Mujhe Tune Baba Sab Kuch Diya Hai Lyrics Sadhvi Purnima Ji Bhajan
Mujhe Toone Baaba Sab Kuchh Diya Hai Mujhe Kaun Jaanata Tha Teree Bandagee Se Pahale Meree Jindagee Mein Kya Tha Teree Bandagee Se Pahale Meree Jindagee Thee Aisee Jaise Khaalee Hotee Seepee Meree Keemat Badh Gayee Hai Toone Bhar Die Hain Motee Mein Jab Tak Begaana Tha To Koee Poochhata Na Tha Toone Khareed Kar Mujhe Anamol Kar Diya Mujhe Toone Baaba Sab Kuchh Diya Hai Tera Shukriya Hai Tera Shukriya Hai