जय जय राधा माधव जय जय गोविंद हरे
जय जय राधा माधव जय जय गोविंद हरे
जय जय राधा माधव,
जय जय गोविंद हरे,
जो आये द्वार तेरे,
सबके भंडार भरे।।
है नाम पतित पावन,
करुणामय श्याम तेरा,
थोड़ा सा बन जाये,
है मोहन काम मेरा,
है रसिक बिहारी जी,
हम तेरी शरण परे,
जो आये द्वार तेरे,
सबके भंडार भरे।।
तेरे नाम के सुमिरन से,
मेरी सुबह सुहानी है,
तेरे दर्शन से प्रभु,
मौजों में रवानी है,
तू मन मोहन छलिया,
सबके संताप हरे,
जो आये द्वार तेरे,
सबके भंडार भरे।।
आ जाओ ब्रज तजकर,
दीनों का ध्यान धरो,
जो तुझे नहीं भजते,
उनका अभिमान हरो,
न रहे दुखी कोई,
राजेन्द्र पुकार करे,
जो आये द्वार तेरे,
सबके भंडार भरे।।
जय जय राधा माधव,
जय जय गोविंद हरे,
जो आये द्वार तेरे,
सबके भंडार भरे।।
जय जय गोविंद हरे,
जो आये द्वार तेरे,
सबके भंडार भरे।।
है नाम पतित पावन,
करुणामय श्याम तेरा,
थोड़ा सा बन जाये,
है मोहन काम मेरा,
है रसिक बिहारी जी,
हम तेरी शरण परे,
जो आये द्वार तेरे,
सबके भंडार भरे।।
तेरे नाम के सुमिरन से,
मेरी सुबह सुहानी है,
तेरे दर्शन से प्रभु,
मौजों में रवानी है,
तू मन मोहन छलिया,
सबके संताप हरे,
जो आये द्वार तेरे,
सबके भंडार भरे।।
आ जाओ ब्रज तजकर,
दीनों का ध्यान धरो,
जो तुझे नहीं भजते,
उनका अभिमान हरो,
न रहे दुखी कोई,
राजेन्द्र पुकार करे,
जो आये द्वार तेरे,
सबके भंडार भरे।।
जय जय राधा माधव,
जय जय गोविंद हरे,
जो आये द्वार तेरे,
सबके भंडार भरे।।
जय जय राधा माधव, जय जय गोविंद हरे, कृष्णा भजन,jai jai radha bhadhav jai jai givind hare,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
