राधे रानी बोलो ना राज है ये क्या
राधे रानी राधे रानी बोलो ना,
राज है ये क्या बोलो ना,
किया कौनसा तुमने काम है,
जो तेरे बस में श्याम है,
राधे रानी राधे रानी बोलो ना,
राज है ये क्या बोलो ना।
है जो सांवरा त्रिलोकी का नाथ,
जिसके चाहने से होते दिन रात,
कहा न माना जिसने यशोदा,
मान रहा तेरी हर एक बात,
जो तू कहे वो ही करे,
जिसे देख के जब हैरान है,
क्यों तेरे बश मे श्याम है,
राधे रानी राधे रानी बोलो ना,
राज है ये क्या बोलो ना।
अपनेनाम से पहले तेरा नाम,
लगा दिया कहलाया राधे श्याम,
तेरी सरकारी में सौंप दिया,
अपना तो पूरा वृन्दावन धाम,
जाए जहाँ राधे वहां,
लिया किससे ये वरदान है जी,
राधे रानी राधे रानी बोलो ना,
राज है ये क्या बोलो ना।
तुलसी बिन ज्यो भोग नही लागे
वैसे ही तुम बिन कृष्णा बिन आधे
तू पलके मूंदे तो वो सोये
तू आँखे खोले तो वो जागे
वो परमात्मा तू आत्मा
सोनू वो तन तू प्राण है
तेरे वश में हुआ जी श्याम है
राधे रानी राधे रानी बोलो ना,
राज है ये क्या बोलो ना।
राज है ये क्या बोलो ना,
किया कौनसा तुमने काम है,
जो तेरे बस में श्याम है,
राधे रानी राधे रानी बोलो ना,
राज है ये क्या बोलो ना।
है जो सांवरा त्रिलोकी का नाथ,
जिसके चाहने से होते दिन रात,
कहा न माना जिसने यशोदा,
मान रहा तेरी हर एक बात,
जो तू कहे वो ही करे,
जिसे देख के जब हैरान है,
क्यों तेरे बश मे श्याम है,
राधे रानी राधे रानी बोलो ना,
राज है ये क्या बोलो ना।
अपनेनाम से पहले तेरा नाम,
लगा दिया कहलाया राधे श्याम,
तेरी सरकारी में सौंप दिया,
अपना तो पूरा वृन्दावन धाम,
जाए जहाँ राधे वहां,
लिया किससे ये वरदान है जी,
राधे रानी राधे रानी बोलो ना,
राज है ये क्या बोलो ना।
तुलसी बिन ज्यो भोग नही लागे
वैसे ही तुम बिन कृष्णा बिन आधे
तू पलके मूंदे तो वो सोये
तू आँखे खोले तो वो जागे
वो परमात्मा तू आत्मा
सोनू वो तन तू प्राण है
तेरे वश में हुआ जी श्याम है
राधे रानी राधे रानी बोलो ना,
राज है ये क्या बोलो ना।
राधे रानी राधे रानी बोलो ना,
राज है ये क्या बोलो ना,
किया कौनसा तुमने काम है,
जो तेरे बस में श्याम है,
राधे रानी राधे रानी बोलो ना,
राज है ये क्या बोलो ना।
राधे और कृष्ण की जोड़ी का जोरदार भजन || SUPERHIT Radha Ashtami Bhajan By Saurabh Madhukar
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
