हे गजानन गौरीनंदन,
मूषक वाहक आजा,
नगर हमारे डारो डेरा,
भाग हमारे जगा जा,
हे गजानन गौरीनंदन,
मूषक वाहक आजा,
नगर हमारे डारो डेरा,
भाग हमारे जगा जा,
हे गजानन गौरीनंदन,
मूषक वाहक आजा।
जग के करता हम हो,
जग के भरता तुम हो,
जग के पालन करता स्वामी,
विघ्न विनाशक लम्बोदराय,
तुम हो प्रभु अन्तर्यामी,
नगर हमारे डारो डेरा,
भाग हमारे जगा जा,
हे गजानन गौरीनंदन,
मूषक वाहक आजा।
जग से में हारी हूँ,
निर्बल में दुखियारी हूँ,
आई हूँ द्वार तुम्हारे
हे जग के दाता भाग्य विधाता,
हर लो कष्ट हमारे,
नगर हमारे डारो डेरा,
भाग हमारे जगा जा,
हे गजानन गौरीनंदन,
मूषक वाहक आजा।
तुमसा ना कोई देव है देवा,
देखा न तुमसा कोई दानी,
तीनों लोक में परचम तुम्हारा,
महिमा सभी ने है जानी,
नगर हमारे डारो डेरा,
भाग हमारे जगा जा,
हे गजानन गौरीनंदन,
मूषक वाहक आजा।
मूषक वाहक आजा,
नगर हमारे डारो डेरा,
भाग हमारे जगा जा,
हे गजानन गौरीनंदन,
मूषक वाहक आजा,
नगर हमारे डारो डेरा,
भाग हमारे जगा जा,
हे गजानन गौरीनंदन,
मूषक वाहक आजा।
जग के करता हम हो,
जग के भरता तुम हो,
जग के पालन करता स्वामी,
विघ्न विनाशक लम्बोदराय,
तुम हो प्रभु अन्तर्यामी,
नगर हमारे डारो डेरा,
भाग हमारे जगा जा,
हे गजानन गौरीनंदन,
मूषक वाहक आजा।
जग से में हारी हूँ,
निर्बल में दुखियारी हूँ,
आई हूँ द्वार तुम्हारे
हे जग के दाता भाग्य विधाता,
हर लो कष्ट हमारे,
नगर हमारे डारो डेरा,
भाग हमारे जगा जा,
हे गजानन गौरीनंदन,
मूषक वाहक आजा।
तुमसा ना कोई देव है देवा,
देखा न तुमसा कोई दानी,
तीनों लोक में परचम तुम्हारा,
महिमा सभी ने है जानी,
नगर हमारे डारो डेरा,
भाग हमारे जगा जा,
हे गजानन गौरीनंदन,
मूषक वाहक आजा।
हे गजानन गौरीनंदन,
मूषक वाहक आजा,
नगर हमारे डारो डेरा,
भाग हमारे जगा जा,
हे गजानन गौरीनंदन,
मूषक वाहक आजा।
Zara halke gaadi haanko | जरा हल्के गाड़ी हांको | Prahlad Singh Tipanya | Folk Song | Kabir Bhajan
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |