हे गजानंद महाराज घर म्हारे बेगा आ जाओ हे गजानंद महाराज घर म्हारे बेगा आ जाओ थारे आया बात बणसी बेगा आ जाओ जय हो जय हो गणेश सबसे पहले तुमको ध्याते गणनायक गणराज जल्दी आकर काम बनाते देवों के सरताज रिद्धि सिद्धि के दाता घर म्हारे बेगा आ जाओ थारे आया बात बणसी बेगा आ जाओ मूसे की असवारी सोहे गणनायक महाराज रूप थारो मनड़ो मोहे भक्तों के भरतार भरी सभा में आके म्हारी लाज बचा जाओ थारे आया बात बणसी बेगा आ जाओ हर कीर्तन को पहले आके सफल बनाते हो इसीलिए देवों में पहले पूजे जाते हो दुखियारे इस राज को आशीष दे जाओ थारे आया बात बणसी बेगा आ जाओ हे गजानंद महाराज घर म्हारे बेगा आ जाओ थारे आया बात बणसी बेगा आ जाओ जय हो जय हो गणेश
VIDEO
थे बैगा बेगा आज्यों The Bega Bega Aajo Gajanan bhajan by singer sanjay kaushik
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।
Ganesh Bhajan Lyrics Hindi