अब सुध मोरी लीजिए बरसाने वारी भजन

अब सुध मोरी लीजिए बरसाने वारी भजन

अब सुध मोरी लीजिए बरसाने वारी भजन

अब सुध मोरी लीजिए,
बरसाने वारी,
तोरे चरण पे बलि बलि जाए,
तोरे चरण पे बलि बलि जाए,
अब सुध मोरी लीजिए,
बरसाने वारी।

मैं छोड़ के तेरे दर को,
अब किस दर पर जाऊं,
तेरी कृपा से अगला जनम,
बरसाना पाऊं,
पंछी बनकर बैठूं तेरी,
पंछी बनकर बैठूं तेरी,
ऊंची अटारी,
अब सुध मोरी लीजिए,
बरसाने वारी।

वृषभान सुता कीर्ति की,
राजदुलारी राधा,
रटे निरंतर नाम,
कटे जीवन की बाधा,
श्यामा प्यारी कुंज बिहारी,
श्यामा प्यारी कुंज बिहारी,
हरिदास दुलारी,
अब सुध मोरी लीजिए,
बरसाने वारी।

हारा हूं ये सोच के,
दुनिया ने मुंह मोड़ा,
गैरों से क्या शिकवा करूं,
अपनों ने छोड़ा,
आप ही पार लगाओ किशोरी,
आप ही पार लगाओ किशोरी,
नाव हमारी,
अब सुध मोरी लीजिए,
बरसाने वारी।

अब सुध मोरी लीजिए,
बरसाने वारी,
तोरे चरण पे बलि बलि जाए,
तोरे चरण पे बलि बलि जाए,
अब सुध मोरी लीजिए,
बरसाने वारी।



अब सुध मोरी लीजिए बरसाने वाली !! Radhe Krishna Emotional Bhajan !! Surbhi Chaturvedi

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Director : HIMANSHU SARASWAT 
Produce By : SHREE SHYAM CHARAN  6376769432
 
बरसाने वाली राधा रानी भक्तों की सुध लौटाती तथा चरणों पर बलि चढ़ाने की प्रेरणा देती हैं। उनके दर को छोड़कर कहीं न जाने तथा अगला जन्म बरसाना पाने की कामना पूर्ण करती हैं। पंछी बनाकर ऊँची अटारी पर विराजमान कराती तथा वृषभान सुता कीर्ति राजदुलारी बनकर नाम रटने से जीवन बाधाएं काटती हैं। दुनिया ने मुंह मोड़ा और अपनों ने छोड़ा तो स्वयं नाव पार लगाती तथा कुञ्ज बिहारी हरिदास दुलारी बनकर श्यामा प्यारी हो जाती हैं।

बरसाने वाली राधा रानी वृषभान की पुत्री तथा परम दयालु किशोरी हैं जो भक्तों को मोक्ष का द्वार खोलती हैं। उनकी लीला में डूबा जीवन धन्य होता तथा शरणागत कभी डूबने नहीं पाता। वे कृष्ण प्रिया बनकर भक्ति की अपार शक्ति प्रदान करती तथा हर विपदा से पार कराती हैं। उनके चरणों में शीश नवाने वाला सदा आनंदमय और विजयी रहता है। 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post