तेरी किरपा से ही चले परिवार सांवरे भजन
तेरी किरपा से ही चले परिवार सांवरे
तेरे भरोसे चले पे पले घर बार सांवरे
तेरी किरपा से ही चले परिवार सांवरे
रखी सदा ही आप ने इज्जत गरीब की,
बदली सदा ही आप ने रेखा नसीब की,
तुमने सम्बाला है मुझे हर बार सांवरे
तेरी किरपा से ही चले परिवार सांवरे
मुझको शरण में आप की कोई नहीं कमी,
करती है शुक्र आप का आँखों की नमि,
पकड़ा है हाथ आप ने सरकार सांवरे
तेरी किरपा से ही चले परिवार सांवरे
मांगी न हमने आप से दौलत जहां की ,
पूंजी मिली है आप से मुझको ईमान की,
सेवा का अपनी दे दियां उपहार सांवरे
तेरी किरपा से ही चले परिवार सांवरे
करता रहु मैं सँवारे तेरी ही बंदगी,
सेवा में गुजरे आप के रोमी की ज़िंदगी,
करना सदा ये दास पे उपकार सांवरे
तेरी किरपा से ही चले परिवार सांवरे
Teri Kripa Se Hi Chale { बहुत प्यारा श्याम भजन } Romi Ji Superhit Song , Saawariya
Teree Kirapa Se Hee Chale Parivaar Saanvare
Tere Bharose Chale Pe Pale Ghar Baar Saanvare
Teree Kirapa Se Hee Chale Parivaar Saanvare
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Krishna Bhajan Lyrics Hindi