अपने भक्त जनों के जितने पल में संकट टाले हैं वो डमरू वाले हैं बाबा मेरे डमरू वाले हैं वो डमरू वाले हैं बाबा मेरे डमरू वाले हैं
गले भुजंगा जटा में गंगा तन पे भभूत रमाते हैं
ये भांग धतूरा खाते हैं मस्त मलंग है जहर के जो भर के पी जाते प्याले हैं वो डमरू वाले हैं बाबा मेरे डमरू वाले हैं वो डमरू वाले हैं बाबा मेरे डमरू वाले हैं
दानवो को भी वर दे देते ऐसे हैं ये वरदानी कोई कहता इन्हें भूतनाथ और कोई कहता बर्फानी
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
नंदी बैल की करे सवारी ऐसे देव निराले हैं वो डमरू वाले हैं बाबा मेरे डमरू वाले हैं
नील कंठ पर्वत पे मंदिर शोभा गजब निराली है मन इच्छा पूरी कर देते जो भी दाता सवाली है तीन लोक में डंका बजता दुनिया के रखवाले हैं वो डमरू वाले हैं
बाबा मेरे डमरू वाले हैं अपने भक्त जनों के जितने पल में संकट टाले हैं वो डमरू वाले हैं बाबा मेरे डमरू वाले हैं वो डमरू वाले हैं बाबा मेरे डमरू वाले हैं
Baba Damroo Wale | बाबा डमरू वाले | Chanchal Banjara | New Shiv Bhajan | Rathore Cassettes
Apane Bhakt Janon Ke Jitane Pal Mein Sankat Taale Hain Vo Damaroo Vaale Hain Baaba Mere Damaroo Vaale Hain Vo Damaroo Vaale Hain Baaba Mere Damaroo Vaale Hain