में ना जानू पूजा तेरी पर तू ना करना मैया देरी तेरा लक्खा तुझे पुकारे लाज तू रखले माँ अब तू मेरी बेटा बुलाये झट दौड़ी चली आये माँ अपने बच्चो के आँसू देख नही पाए माँ बेटा बुलाये झट दौड़ी चली आये माँ अपने बच्चो के आँसू देख नही पाए माँ वेद पुराणों में भी माँ की महिमा का बखान है जो भी झुकता माँ चरणों में इसने रचा जहां है देव ऋषि भी ना समझ पाए ऐसी लीला रचाये माँ बेटा बुलाये झट दौड़ी चली आये माँ
अपने बच्चो के आँसू देख नही पाए माँ संकट हरनी वरदानी माँ सबके दुखड़े दूर करे शरण में आये दीं दुखी की माँ विनती पूरी करे सारा जग जिसको ठुकरा दे उसको गले लगाये माँ बेटा बुलाये झट दौड़ी चली आये माँ अपने बच्चो के आँसू देख नही पाए माँ बिगड़ी तेरी बात बने गई माँ की महिमा गए के देख
Durga Mata Bhajan Lyrics Hindi,Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
खुशियों से भर जाए गा तू झोली तो फैलाके देख झोली छोटी पड़ जाती है देने पर जब आये माँ बेटा बुलाये झट दौड़ी चली आये माँ अपने बच्चो के आँसू देख नही पाए माँ कबसे तेरी कचेहरी में लिख के देदी अर्जी अपनले चाहे ठुकरा दे आके तेरी मर्जी लखा सरल हाथ जोड़े जो भी हुकम सुनादे माँ बेटा बुलाये झट दौड़ी चली आये माँ अपने बच्चो के आँसू देख नही पाए माँ
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।