दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन

Dil Diya Hai Jaan Bhi Denge E Watan Tere Liye

 
दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए लिरिक्स Dil Diya Hai Jaan Bhi Denge E Watan Tere Liye Lyrics

हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए

हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए
हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए

तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू मेरा अभिमान है
ए वतन महबूब मेरे तुझपे दिल कुर्बान है
हम जियेंगे या मरेंगे ए वतन तेरे लिए
दिल दिया हैं जान भी देंगे

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हमवतन हमनाम हैं
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हमवतन हमनाम हैं
जो करे इनको जुदा मज़हब नहीं इल्जाम है
हम जियेंगे और मरेंगे ए वतन तेरे लिए

दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए
तेरी गलियों में चलाकर नफरतों की गोलियां
लूटते हैं कुछ लुटेरे दुल्हनों की डोलियाँ
लुट रहा है आप वो अपने घरों को लूट कर
खेलते हैं बेखबर अपने लहू से होलियाँ

हम जियेंगे और मरेंगे ए वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए ए वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए ए वतन तेरे लिए


 
दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं एक विशेषज्ञ के रूप में रोचक जानकारियों और टिप्स साझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post