इक पल बेह जाणा मेरे कौळ हिंदी मीनिंग Ik Pal Beh Jana Mere Koul Lyrics Meaning

बड़ा ही खूबसूरत है ये लोकगीत जिसमे अपने हाणी को समझाते हुए कहा गया है की ये दुनिया और इससे जुड़े तमाम मसले यहीं रह जाने हैं। कुछ समय निकाल के मेरे पास बैठ जाओ, प्यार दिया कुछ गल्लां करदें आ। निचे दो वीडियो हैं एक तो मोहम्मद शरीफ साहेब का और एक लम्बेर हुस्सैनपूरी का, दोनों ही ना काबिले बर्दास्त खूबसूरत हैं। मैंने यहाँ इस लोक गीत का हिंदी तर्जनुमा लिखने की कोशिस की है, अगर आप इस बारे में मजीद मालूमात रखते हों / दीगर जो कुछ मुझसे छूट गया हों / या कुछ अलाहिदा हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में अपना मशवरा / सुधार लिंखें। 

इक पल बेह जाणा मेरे कौळ हिंदी मीनिंग Ik Pal Beh Jana Mere Koul Lyrics Meaning


इक पल बेह जाणा मेरे कौळ हिंदी मीनिंग लिरिक्स हिंदी Ik Pal Beh Jana Mere Koul Tere Mithde Ni Lagde Bol Lyrics Hindi Meaning

सजणाँ तू मेरे दिल दा जानी
चलियों मार के
चलियों मार जिगर विच कानी
मैनु करके होय
मैनु करके मस्त दीवानी
तू इक पल बेह जाणा

इक पल बेह जा मेरियाँ चनां
बिछोड़ा मौत नाळो भी मंदा
तू इक पल बेह जाणा
इक बेह जा साड्डे कौळ
वे तेरे मिठड़े ओए

लगदे मिठड़े मिठड़े बोल सजणा -प्रिय, कानी -छुर्री , बेह जाना -बैठ जाओ, मेरिया चना -मेरे चाँद (प्रिय ), मंदा -बुरा (खराब ), मिठड़े-मीठे, बोल-तुम्हारी बोली।
अपने प्रिय को समझाते हुए नायिका का कहना है की तुम मेरे दिल के जानी हों (दिलबर हो ) तुम मेरे दिल में छुर्रा मार के कहाँ जा रहे हो ? मुझे तुमने प्रेम के पागल कर दिया है। अब मुझे छोड़ के मत जाओ, मैं तुम्हारे प्रेम में दीवानी हो गयी हूँ। एक पल के लिए मेरे पास बैठ जाओ, क्योंकि तुम्हारा बिछोड़ा, तुमसे अलग रहना मेरे लिए मौत से भी बदत्तर है। तेरे बोल मुझे बड़े ही मीठे लगते हैं।


सजणा तू अँखियाँ दा
माही तू अँखियाँ दा तारा
वे मेरे दिल दा ओये
वे मेरे दिल दा तू माँण सहारा
सजणा वाज नयी
सजणा वाज नयी हूँणा गुजारा
तू इक पल बेह जाणा
इक पल बेह जा मेरियाँ चनां
बिछोड़ा मौत नाळो भी मंदा
तू इक पल बेह जाणा
इक बेह जा साड्डे कौळ
वे तेरे मिठड़े ओए
लगदे मिठड़े मिठड़े बोल

अँखियाँ दा तारा -आँखों का नूर, प्रिय। माण सहारा-दिल का मान सम्मान, हुना गुजारा -तुम्हाए बगैर जीना मुमकिन नहीं है। वाज-पीछे (तुम्हारे पीछे , तुम्हारे बगैर ), बेह जाणा -बैठ जाओ।
सजणा, तुम तो मेरे आँखों के तारे हो और तुम ही मेरे दिल का मान सम्मान और सहारा हो। तुम्हारे बगैर मेरा गुजारा मुमकिन नहीं है , तुम्हारे बगैर में रह नहीं सकती हूँ। मेरे प्रिय, मेरे पास बैठ जाओ, तुम्हारे बोल मुझे बहुत मीठे लगते हैं।
सजणा जे चल्लियाँ
माही जे चल्लियाँ लुधियाणे
में तो दुखड़े ओए
मेंरे दुखड़े झल्ले नीं जाणें
नहीं भुलदे ओए
नहीं भुलदे यार पराणे
इक पल बेह जाणा
इक पल बेह जा मेरियाँ चनां
बिछोड़ा मौत नाळो भी मंदा
तू इक पल बेह जाणा
इक बेह जा साड्डे कौळ
वे तेरे मिठड़े ओए
लगदे मिठड़े मिठड़े बोल


लुधियाने -लुधियाना शहर, चल्लियाँ-चलो / जाओ, झल्ले नीं जाणे -दुःख सहन नहीं होंगे , नहीं भुलदे यार पराने-पुराने बेली (दोस्त) को भुला नहीं करते हैं। यहाँ प्रेमिका की जो संसारगत असुरक्षा की भावना को दर्शाया गया है और बताया गया है की वो कहीं पुराने प्रेम को भूल ना जाए।
सजणा नाळ तेरे नूं लायां
वे तेरे दिल नाळ ओए
वे तेरे दिल नाळ दिल वटायाँ
वे तेनु तरस जरा
सोणिये तेनु तरस जरा नीं आया
इक पल बेह जाणा
इक पल बेह जा मेरियाँ चनां
बिछोड़ा मौत नाळो भी मंदा
तू इक पल बेह जाणा
इक बेह जा साड्डे कौळ
वे तेरे मिठड़े ओए
लगदे मिठड़े मिठड़े बोल वटाया -साँझा करना

मैंने तुम्हारे से दिल लगाया है और तुम मुझे छोड़ के जाने की बात करते हो ? तुम्हे जरा भी मुझ पर तरस क्यों नहीं आया ? छोडो इन बातों को और मेरे पास कुछ समय के लिए बैठ जाओ।

जेड़े नाळ किसे ने
जेड़े नाळ किसे ने लांवदी यारी
यारी सिर ते ओए
यारी सिर ते नाळ निभांदे
ओ ना छड्ड के यार नूं
ओ ना छड्ड के सजण नूं जांदे
इक पल बेह जाणा
इक पल बेह जा मेरियाँ चनां
बिछोड़ा मौत नाळो भी मंदा
तू इक पल बेह जाणा
इक बेह जा साड्डे कौळ
वे तेरे मिठड़े ओए
लगदे मिठड़े मिठड़े बोल

जेडे नाल किसे ने -जो किसी से प्रेम करते हैं, यारी करते हैं , यारी सिर ते नाल निभांदे -अपना सर कुर्बान करके भी यारी को निभाते हैं। ना छड्ड के सजण नूं जांदे - अपने साजन को छोड़ के नहीं जाते है (साथ रहते हैं ) जो यारी करते हैं, किसी से दिल को लगाते हैं वो अपना सिर कुर्बान करके भी यारी को निभाते हैं, उसे तोड़ते नहीं हैं।

मेरे लम्भी नैण निमाणे
जे नूं लग्गियाँ ओए
सजणा लग्गियाँ ते सौतण जाणे
ऐ गल कहन्दे लोग सियाणे
इक पल बेह जाणा
इक पल बेह जा मेरियाँ चनां
बिछोड़ा मौत नाळो भी मंदा
तू इक पल बेह जाणा
इक बेह जा साड्डे कौळ
वे तेरे मिठड़े ओए
लगदे मिठड़े मिठड़े बोल

सजणाँ ये दुनिया
माहि ये दुनिया दिन चार
कोई दिन करला ओए
कोई दिन करला ऐशबहार
जाणी जगदी बाजी हार
इक पल बेह जाणा
इक पल बेह जा मेरियाँ चनां
बिछोड़ा मौत नाळो भी मंदा
तू इक पल बेह जाणा
इक बेह जा साड्डे कौळ
वे तेरे मिठड़े ओए
लगदे मिठड़े मिठड़े बोल

ये दुनिया चार दिना दा मेला है। चलो कभी तो मनमाफिक ऐश बहार कर लो (मौज कर लो ) . एक दिन इस जग की बाजी को हार के जाना है (सभी को एक रोज जाना है ) थोड़े से समय को मौज करते हुए बीताते हैं।

सजना मन्न ले मेरा केहणा
ऐत्थे बैठ सदा नीं ओए
ऐत्थे बैठ सदा नीं रहणा
मेला सबनू ओए
मेला सबनू छड्डणा पेणा
इक पल बेह जाणा
इक पल बेह जा मेरियाँ चनां
बिछोड़ा मौत नाळो भी मंदा
तू इक पल बेह जाणा
इक बेह जा साड्डे कौळ
वे तेरे मिठड़े ओए
लगदे मिठड़े मिठड़े बोल

मन्न ले -मान ले , केहना -कहना , ऐत्थे -यहाँ पर , सबनू छड्डना पीना -इस संसार को सभी को एक रोज छोड़ना पड़ेगा।
यह संसार और इसकी रौनके सदा के लिए नहीं हैं, एक रोज सभी को इसे छोड़ना ही पड़ेगा। यहाँ सदा नहीं रहना है तो आओ मेरे पास कुछ समय के लिए बैठ जाओ मुझे तुम्हारे बोल बड़े मीठे लगते हैं।

शरीफ ऐ दुनिया दा
सजणा ये दुनिया दा मेला
इक दिन तुरना ओए
इक दिन तुरना भोरी वेळा
मुड़ के हत्थ नीं ओणा
मुड़ के हत्थ नीं ओणा बेला
इक पल बेह जाणा
इक पल बेह जा मेरियाँ चनां
बिछोड़ा मौत नाळो भी मंदा
तू इक पल बेह जाणा
इक बेह जा साड्डे कौळ
वे तेरे मिठड़े ओए
लगदे मिठड़े मिठड़े बोल 
 
शरीफ -मोहम्मद शरीफ (गायक ), तुरना -चले जाना है , भोरी वेला-सुबह सवेरे (तड़के ), मुड़के हत्थ नीं आना -दुबारा नहीं आने हैं (ऐसा मौका दुबारा नहीं मिलेगा )  इस संसार में हम सभी कुछ समय विशेष के लिए ही हैं, ये समय मुड के दुबारा हमें नहीं मिलने वाला है। इसलिए मेरे चन्ना (चाँद) मेरे पास एक पल के लिए बैठ जाओ, मुझे तुम्हारे बोल बड़े ही मीठ लगते हैं।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

1 टिप्पणी

  1. Wah jii wah 🙂🙂👍