सूर्य से जिसने तेज़ है पाया भजन
माँ छांया से दया मिली है,
सूर्य से जिसने तेज़ है पाया
माँ छांया से दया मिली है,
सूर्य से जिसने तेज़ है पाया
शिव की तपस्या करके शनि ने
शिव की तपस्या करके शनि ने
अथाह शक्ति का वर है पाया
अथाह शक्ति का वर है पाया
माँ छांया से दया मिली है
किरपा जिसपे अपनी ये कर दे
उसके खाली भंडारे भर दे
तेज से मिट जाएँ अंधियारे
काल दोष सब इनसे है हारे
मंगल ही मंगल करते हैं
विपदा को हर लेने वाले
रोता हुआ जो धाम में आया
खुशियां पायी और मुस्कुराया
खुशियां पायी और मुस्कुराया
माँ छांया से दया मिली है
जिसने जपा है नाम शनि का
पुरे समय में श्रद्धा भाव के साथ
उसको दिया है शनि देव ने
हर मुश्किल हर विपदा में साथ
दुखियों दिनों और अनाथों के
के बन के आएं हैं भगवन नाथ
धैया साडे संतपति हैं
धैया साडे संतपति हैं
जिसने शनि का ध्यान लगाया
माँ छांया से दया मिली है
क्यों डरता है क्यों तू घबराये
शनि भगवन हैं तेरे सहाये
अपना समर्पण कर दे तू इनको
बाधाओं से मुक्ति मिल जाए
तेरे दुखों को दूर करेंगे
सुख से तुझे भरपूर करेंगे
ॐ श शनैश्चाराय नमः जपा है
उसने मनवांछित फल पाया
माँ छांया से दया मिली है
माँ छांया से दया मिली है,
सूर्य से जिसने तेज़ है पाया
माँ छांया से दया मिली है,
सूर्य से जिसने तेज़ है पाया
शिव की तपस्या करके शनि ने
शिव की तपस्या करके शनि ने
अथाह शक्ति का वर है पाया
अथाह शक्ति का वर है पाया
माँ छांया से दया मिली है
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Shani Dev Bhajan Lyrics in Hindi