जो करते रहोगे भजन धीरे-धीरे राजन जी

जो करते रहोगे भजन धीरे-धीरे राजन जी


जो करते रहोगे भजन धीरे-धीरे,
तो मिल जाएगा वो सजन धीरे-धीरे।

अगर प्रभु से मिलने की दिल में तमन्ना,
अगर हरि से मिलने की दिल में तमन्ना,
करो शुद्ध अंतःकरण धीरे-धीरे।
जो करते रहोगे भजन धीरे-धीरे...

कोई काम दुनिया में मुश्किल नहीं है,
जो करते रहोगे यतन धीरे-धीरे।
जो करते रहोगे भजन धीरे-धीरे,
तो मिल जाएगा वो सजन धीरे-धीरे।

करो प्रेम से भक्ति सेवा हरि की,
करो प्रेम से भक्ति पूजा हरि की,
तो मिल जाएगा वो रतन धीरे-धीरे।
जो करते रहोगे भजन धीरे-धीरे,
तो मिल जाएगा वो सजन धीरे-धीरे।


जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे Jo Karte Rahoge Bhajan Dheere Dheere | Pujya Rajan Jee

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post