मेरी आंखों में बस गया तू भजन

मेरी आंखों में बस गया तू भजन


मेरी आंखों में बस गया तू,
है मेरे दिल की धड़कन तू,
पार लगा दे नाव रे,
लव यू लव यू सांवरे।

बैठा हूं मैं तेरे सामने,
आ जा मेरा हाथ थामने,
मेरी ये बेबस आंखें,
बाबा तुझको ही ताकें,
सुबह से लेकर शाम रे,
पार लगा दे नाव रे,
लव यू लव यू सांवरे।

तेरे धाम से आस जुड़ी है,
दीवाने की सांस जुड़ी है,
तू है शीश का दानी बाबा,
सुन ले मेरी कहानी बाबा,
मैं रो रो के गाऊं रे,
पार लगा दे नाव रे,
लव यू लव यू सांवरे।

हम अपने भगवान सांवरे को अपनी आंखों में और दिल में बसाए हुए है। उनसे जीवन की नैया पार लगाने की विनती करते हैं। हम अपनी बेबस आंखों से बाबा का दर्शन पाने की प्रतीक्षा करते हैं। हमारी हर आशा और सांस भगवान से जुड़ी हुई है। श्याम बाबा हारे के सहारे हैं। जब भी कोई दुनिया से हार जाता है तो वह श्याम बाबा के दरबार जाकर असीम शांति और सुकून प्राप्त करता है जय श्री श्याम।


Love U Saware (लव यू साँवरे) | Harjeet Deewana | Latest New Khatushyam Bhajan 2025 | Hit Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Singer- Harjeet Deewana
Music- Dhanesh Raj Music
Lyrics- Deepak Tomar
Video- Motion Fx
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post