Shyama Pyari Kirpa Kijiye Charno Se Laga Lijiye
श्यामा प्यारी किरपा कीजिये
चरणों से लगा लीजिये
बरसाना बसा लिए
मुझको अपना बना लीजिये
श्यामा प्यारी किरपा कीजिये
बरसाने की ऊँची अटारी
जहाँ विराजे श्यामा प्यारी
बरसाने की ऊँची अटारी
जहाँ विराजे श्यामा प्यारी
गुण अवगुण न जानन वाली
ममता माई बृषभानु दुलारी
राधे करुणा नजर कीजिये
आँचल में छिपा लीजिए
बरसाना बसा लीजिये
मुझको अपना बना लीजिये
श्यामा प्यारी किरपा कीजिये
बरसाने रस प्रेम अपारा
बहती है अमृत की धारा
बेसहारों का है सहारा मिलता है
यहाँ नन्द का दुलारा
राधे करुणा नजर कीजिये
प्रीत करना सीखा दीजिये
बरसाना बसा लीजिये
मुझको अपना बना लीजिये
श्यामा प्यारी किरपा कीजिये
मोर कुटी पे मोर बिहारी
प्रेम सरोवर शोभा न्यारी
गहवरहन की महिमा भारी
खोल सांकरी दान बिहारी
राधे मुझको शरण लीजिये
ब्रिज धूलि बना दीजिये
बरसाना बसा लीजिये
मुझको अपना बना लीजिये
श्यामा प्यारी किरपा कीजिये
लौट के श्यामा घर नहीं जाऊं
चरण की रज निष् दिन पाऊँ
महल पौड़ी चढ़ता जाऊं
राशिक जनो का संग मैं पाऊँ
राधे इतनी दया कीजिये
दूर चरणों से ना कीजिये
बरसाना बसा लीजिये
मुझको अपना बना लीजिये
श्यामा प्यारी किरपा कीजिये आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं