मुझे चढ़ गया राधा रंग लिरिक्स

मुझे चढ़ गया राधा रंग लिरिक्स

मुझे चढ़ गया राधा रंग, रंग,
मुझे चढ़ गया राधा रंग
राधा नाम के रंग में रंग गई,
बृजवासिन के संग
मुझे चढ़ गया राधा रंग, रंग,
मुझे चढ गया राधा रंग।

अपने श्री चरणों में प्यारी,
मेरी प्रीत जगा दे,
राधा राधा नाम रटूं मैं,
ऐसी लगन लगा दे,
राधा नाम की मस्ती में,
मैं हो जाऊं मस्त मलंग,
मुझे चढ़ गया राधा रंग, रंग,
मुझे चढ गया राधा रंग।

बरसाने की ऊँची अटारी,
जहाँ बिराजे श्यामा प्यारी,
करुणामयी कृपामई,
मेरी राधे जग से न्यारी,
राधा नाम की धुन पर नाची,
सब रसकन के संग
मुझे चढ़ गया राधा रंग, रंग,
मुझे चढ गया राधा रंग।

तू है छैल छबीली तेरी,
प्रीतम कुञ्ज बिहारी
तू है चंद्र चकोरी,
तेरी लीला जग से न्यारी
मेरे मन मंदिर में बैठो,
निज प्रीतम के संग
मुझे चढ़ गया राधा रंग, रंग,
मुझे चढ गया राधा रंग।

भजन श्रेणी : राधा कृष्णा भजन

Radha JI Bhajan | मुझे चढ़ गया राधा रंग | Mujhe Chadh Gaya Radha Rang | by Shri Radhey Das Gaurav

Mujhe Chadh Gaya Raadha Rang, Rang,
Mujhe Chadh Gaya Raadha Rang
Raadha Naam Ke Rang Mein Rang Gai,
Brjavaasin Ke Sang
Mujhe Chadh Gaya Raadha Rang, Rang,
Mujhe Chadh Gaya Raadha Rang.
 
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
 
Next Post Previous Post