नंद दुलारे आजा तुम्हें भक्त पुकारे आजा
ओ नंद दुलारे, आजा, तुम्हें भक्त पुकारे, आजा! तुम हो भक्तों के सखा, ज्ञान गीता का सुना! ओ कुंज बिहारी, आजा... ओ नंद दुलारे, आजा... तेरे दर्शन बिना हम दुखी हो रहे, झूठ, पाप में हम लीन हो रहे, ऐसी भक्तों की पुकार सुननी होगी बार-बार, ओ श्यामा! तू दर्शन दिखा जा! गायों की बुरी दशा हो रही, तेरी याद में श्यामा रो रही, ऐसी बंसी तू बजा, इन्हें दुष्टों से बचा, इनका तू कष्ट मिटा जा! द्रुपद सुता की लाज बचा, जो थी सभा में आन गिराई, उसका चीर बढ़ा, उसकी लाज बचा, ओ नंद दुलारे, आजा...
VIDEO
Nand Dulare Aaja - नन्द दुलारे आजा ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
In this video we are talking about a devotee who is calling Lord Krishna (Nand Dulaare means son of Nand).. praying for Lord Krishna.
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।