धरती फाटै मेघ मिलै कपड़ा फाटै डोर मीनिंग
धरती फाटै मेघ मिलै, कपड़ा फाटै डोर ।
तन फाटै को औषधि, मन फाटै नहिं ठौर।
Dharatee Phaatai Megh Milai, Kapada Phaatai Dor .
Tan Phaatai Ko Aushadhi, Man Phaatai Nahin Thaur.
धरती फाटै मेघ मिलै दोहे का हिंदी मीनिंग: मन का मिलना/जुड़ना और टूटना, बहुत मुश्किल काम हैं। मन मिलता भी बड़ी कठिनाई से है और टूटने पर जुड़ता भी बहुत ही कठिनाई से है। धरती फटने पर बरसात हो जाती है और कपडे के फटने पर डोर से उसकी सिलाई की जा सकती है, यदि तन फटे / कोई बिमारी लग जाए तो ओषधि से उपचार किया जा सकता है, लेकिन यदि मन ही फट जाए तो कोई भी जतन काम नहीं करता है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं