काजल केरी कोठढ़ी तैसा यहु संसार मीनिंग

काजल केरी कोठढ़ी तैसा यहु संसार मीनिंग

काजल केरी कोठढ़ी, तैसा यहु संसार।
बलिहारी ता दास की, पैसि रे निकसणहार॥
Kajal Keri Kothadi, Taisa Yahu Sansar,
Balihari Ta Daas Ki, Paisi Re Nikasanhaar.

काजल केरी कोठढ़ी : काजल की कोठडी के समान.
तैसा यहु संसार : यह संसार है.
बलिहारी ता दास की : यह दास तो बलिहारी है.
पैसि रे निकसणहार : भक्त बेदाग़ बाहर निकल आता है.

कबीर साहेब की वाणी है की यह संसार काजल की कोठरी के समान है. इस संसार में प्रवेश करके साधक/इश्वर भक्त बिना किसी कलंक के बाहर निकल आता है. भाव है की जैसे काजल की कोठरी में व्यक्ति को दाग लग ही जाते हैं, ऐसे ही इस संसार में व्यक्ति आकर माया के प्रभाव से मुक्त नहीं हो पाता है. यदि व्यक्ति इश्वर के नाम का सहारा लेकर चलता है तो वह इस जगत के प्रभाव से अछूता रह सकता है.
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं कबीर के दोहों को अर्थ सहित, कबीर भजन, आदि को सांझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post