जब तलक जान है जा दम में है दम,
सांवरे दर ना तेरा छोड़ेगे हम,
जब तलक जान है जा दम में है दम,
सांवरे दर ना तेरा छोड़ेगे हम,
करोगे न जब तक कर्म सांवरे
न दर तेरा छोड़े गे हम सांवरे,
ये खाई है हम ने कसम सांवरे,
करोगे न जब तक कर्म सांवरे
न दर तेरा छोड़े गे हम सांवरे,
ये खाई है हम ने कसम सांवरे,
हे खाटू वाले श्याम तुझे कान्हा की कसम है,
हे नीले के सवार तुझे करना कर्म है,
सांवरे दर ना तेरा छोड़े गे हम,
जो तुम चाहो गे हम सवर जायेगे,
कठिन रास्तो से गुजर जायेगे,
और भव सागर से पार उत्तर जायगे,
हम तेरे आज्ञाकार है हम तेरे सेवा दार,
ये तन मन अपना करते तुम पे निशार है,
सांवरे दर ना तेरा छोड़ेगे हम,
मुख से पर्दा जो हटा जलवा हम सब को दिखा,
भक्त प्यासे है खड़े क्या जितने लोगो की दुआ,
नजर पर्दा हुआ पर्दा गया पर्दा खुदा पर्दा,
बहुत खूब पर्दा है ये श्याम तेरा पर्दा,
नहीं देखा हमने दुनिया में तुम्हरे पर्दा का पर्दा,
कभी तुम पर्दे के अंदर कभी तुम पर्दे के बाहर,
समज तक अब तक आया नहीं जलवा है या पर्दा,
हमेशा हर घडी रहता है चेहरे पे रहता है बड़ा पर्दा,
तेरा देदार हो कैसे के दुश्मन बना है पर्दा,
उठा कर मुख से पर्दा श्याम आओ पर्दे से बाहर,
ये सारे भक्त है तेरे भला भक्तो से क्या पर्दा,
मुख से पर्दा तो हटा जलवा हम सब को हटा,
भक्त प्यासे है खड़े प्यास उनकी भुजा,
सुन लो खाटू के रत्न अगर करोगे न कर्म,
नाम लेके तेरा जान लुटा देंगे हम,
सांवरे दर ना तेरा छोड़ेगे हम,
जब तलक जान है जा दम में है दम,
सांवरे दर ना तेरा छोड़ेगे हम,
करोगे न जब तक कर्म सांवरे
न दर तेरा छोड़े गे हम सांवरे,
ये खाई है हम ने कसम सांवरे,
करोगे न जब तक कर्म सांवरे
न दर तेरा छोड़े गे हम सांवरे,
ये खाई है हम ने कसम सांवरे,
हे खाटू वाले श्याम तुझे कान्हा की कसम है,
हे नीले के सवार तुझे करना कर्म है,
सांवरे दर ना तेरा छोड़े गे हम,
जो तुम चाहो गे हम सवर जायेगे,
कठिन रास्तो से गुजर जायेगे,
और भव सागर से पार उत्तर जायगे,
हम तेरे आज्ञाकार है हम तेरे सेवा दार,
ये तन मन अपना करते तुम पे निशार है,
सांवरे दर ना तेरा छोड़ेगे हम,
मुख से पर्दा जो हटा जलवा हम सब को दिखा,
भक्त प्यासे है खड़े क्या जितने लोगो की दुआ,
नजर पर्दा हुआ पर्दा गया पर्दा खुदा पर्दा,
बहुत खूब पर्दा है ये श्याम तेरा पर्दा,
नहीं देखा हमने दुनिया में तुम्हरे पर्दा का पर्दा,
कभी तुम पर्दे के अंदर कभी तुम पर्दे के बाहर,
समज तक अब तक आया नहीं जलवा है या पर्दा,
हमेशा हर घडी रहता है चेहरे पे रहता है बड़ा पर्दा,
तेरा देदार हो कैसे के दुश्मन बना है पर्दा,
उठा कर मुख से पर्दा श्याम आओ पर्दे से बाहर,
ये सारे भक्त है तेरे भला भक्तो से क्या पर्दा,
मुख से पर्दा तो हटा जलवा हम सब को हटा,
भक्त प्यासे है खड़े प्यास उनकी भुजा,
सुन लो खाटू के रत्न अगर करोगे न कर्म,
नाम लेके तेरा जान लुटा देंगे हम,
हम सेवक है तेरे साथ है,
जभी तुम से करते ये अरदास है,
हम तेरे लिए दुनिया से रिश्ता नाता तोड़ने पर,
पर जिद भी श्याम तेरा दर नाहियो छोड़े गे,
सांवरे दर ना तेरा छोड़ेगे हम,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- सपने मे सखी देख्यों नन्द गोपाल लिरिक्स Sapane Me Sakhi Dekhyo Nand Gopal Lyrics
- दे दो कन्हैया थोड़ा प्यार लिरिक्स De Do Kanhaiya Thoda Pyar Lyrics
- लाखों सिर पे ये एहसान हैं लिरिक्स Lakho Sar Pe Ye Ehsaan Hain Lyrics
- भावना की ज्योत लिरिक्स Bhawana Ki Jyot Lyrics
- ले लो शरण कन्हैयाँ दुनियाँ से हम हैं हारे लिरिक्स Le Lo Sharan Kanhaiya Lyrics
- चटक मटक चटकीली चाल लिरिक्स Chatak Matak Chatkeeli Chaal Lyrics Reshmi Sharma