श्याम मैं तेरा हो जाऊं कृष्णा भजन
श्याम मैं तेरा हो जाऊं
मेरे दिल का है अरमान
मैं तेरा हो जाऊं
मेरे खाटू वाले श्याम मैं
तेरा हो जाऊं
ये पहली है आखरी
ये ख्वाहिश इस दिल की
मेरे सांवरे यही तुझसे है
सिफारिश इस दिल की
कर दे इतना अहसान
मेरे खाटु वाले श्याम
मैं तेरा हो जाऊँ
मैं एक राही भटका हूँ
मेरी मंजिल तू है बाबा
मैं भंवर में अटका हूँ
मेरा साहिल तू है बाबा
कर दया कृपा निधान
दे मुझपे अपना ध्यान
मैं तेरा हो जाऊं
तेरी प्रीत में ही मेरी तो
छिपी जीवन की सच्चाई
तेरे चरण चाकरी से तो
मेरी बढकर नहीं कमाई
करूँ मैं तेरा गुणगान
सांवरे सुबह हो या शाम
मैं तेरा हो जाऊं
मैंने बाँधी जो डोर तुमसे
कभी टूटे न बंधन अपना
ये पकड़ के बाह कुंदन की
कर दे पूरा तू ये सपना
तू ‘लख्खा’ की पहचान
मेहर कर मुझपे मेहरबान
मैं तेरा हो जाऊं
मेरे दिल का है अरमान
मैं तेरा हो जाऊं
मेरे खाटू वाले श्याम
मैं तेरा हो जाऊँ
ये पहली है आखरी
ये ख्वाहिश इस दिल की
मेरे सांवरे यही तुझसे है
सिफारिश इस दिल की
कर दे इतना अहसान
मेरे खाटु वाले श्याम
मैं तेरा हो जाऊँ
श्याम मैं तेरा हो जाऊं
मेरे दिल का है अरमान
मैं तेरा हो जाऊं
मेरे खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो जाऊं
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|