तेरा हो जाऊ भजन कन्हैया मित्तल भजन

तेरा हो जाऊ कन्हैया मित्तल भजन

 
तेरा हो जाऊ (कन्हैया मित्तल ) लिरिक्स Tera Ho Jau (Kanhaiya Mittal) Lyrics

सांवरिया लो संभाल कही न खो जाऊ,
कुछ ऐसा करो कमाल के तेरा हो जाऊ,
मैं दिखता अकेला हूँ पर साथ में चलता तू,
मैं अकेला नहीं हु श्याम मेरे साथ में रहता तू,
हाथो में हाथ तू डाल के तेरा हो जाऊ,
कुछ ऐसा करो कमाल के तेरा हो जाऊ,
दुनिया के तानो से मुझे फर्क नहीं पड़ ता,
पर तेरे बिना बाबा मेरा दिल नहीं लगता,
हारा हु मैं संभाल के तेरा हो जाऊ,
कुछ ऐसा करो कमाल के तेरा हो जाऊ,
जब तक साँसे मेरी तेरा नाम लू मैं बाबा,
सांसो के बाद भी मैं तुझे याद रहु बाबा,
यही चाहु मैं फिलहाल के तेरा हो जाऊ,
कुछ ऐसा करो कमाल के तेरा हो जाऊ,
2
सांवरिया लो संभाल कही न खो जाऊ,
कुछ ऐसा करो कमाल के तेरा हो जाऊ।।

मैं दिखता अकेला हूँ पर साथ में चलता तू,
मैं अकेला नहीं हु श्याम मेरे साथ में रहता तू।।

हाथो में हाथ तू डाल के तेरा हो जाऊ,
कुछ ऐसा करो कमाल के तेरा हो जाऊ।।

दुनिया के तानो से मुझे फर्क नहीं पड़ता,
पर तेरे बिना बाबा मेरा दिल नहीं लगता।।

हारा हु मैं संभाल के तेरा हो जाऊ
कुछ ऐसा करो कमाल के तेरा हो जाऊ,।।

जब तक साँसे मेरी तेरा नाम लू मैं बाबा,
सांसो के बाद भी मैं तुझे याद रहु बाबा।।

यही चाहु मैं फिलहाल के तेरा हो जाऊ,
कुछ ऐसा करो कमाल के तेरा हो जाऊ।।

सांवरिया लो संभाल कही न खो जाऊ,
कुछ ऐसा करो कमाल के तेरा हो जाऊ।।
 

TERA HO JAUN BY KANHIYA MITTAL khatu shyam bhajan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post