भले कुछ और मुझे तू देना न देना भजन

भले कुछ और मुझे तू देना न देना


भले कुछ और मुझे तू देना न देना,
मगर इतनी कृपा श्याम मुझपे करना,
खर्चा मैं घर का चलाता रहूँ,
जब तू मुझे बुलाए खाटू मैं आता रहूँ!

दुनिया की नज़रों में ये घर मेरा है,
पर वो क्या जाने, दिया हुआ सब तेरा है,
दो रोटी इज़्ज़त की सदा देती रहना,
तेरी इतनी कृपा श्याम मुझपे करना!

जब-जब बाबा तुझसे मिलना चाहूँ मैं,
दौड़ा-दौड़ा खाटू नगरी आऊँ मैं,
व्यवस्था ऐसी तो तेरी मुझपे करना,
तेरी इतनी कृपा श्याम मुझपे करना!

दौलत दे या न दे, तेरी मर्ज़ी है,
पर सोनू की बाबा तुझसे अर्जी है,
कभी ना खोऊँ मैं, ये ज़िद का कहना,
तेरी इतनी कृपा श्याम मुझपे करना!


किसी ने मिश्री घोल दिया है इस भजन में || Khatu Shyam Bhajan By Saurabh Madhukar || Shyam Baba Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Khatu Shyam Bhajan : Bhale Kuchh Aur Mujhe Tu Dena Na Dena
Singer : Saurabh-Madhukar (Kolkata)
Lyricist : Sunil Gupta (Sonu)
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post