अपने दिल में जरा सी जगह दीजिये

Apne Dil Me Jara Si Jagaha Dijiye Shri Krishna Bhajan

 
अपने दिल में जरा सी जगह दीजिये लिरिक्स Apne Dil Me Jara Si Jagaha Dijiye Lyrics

अपने दिल में जरा सी, जगह दीजिये,
आप अपना मुझे भी, बना लीजिये,

ऐसे नजरे झुका के ना शर्माइये,
ऐसे नजरे झुका के ना शर्माइये,
जो भी दिल में है मुझको बता दीजिये,
आप अपना मुझे भी, बना लीजिये,
अपने दिल में जरा सी, जगह दीजिये,
आप अपना मुझे भी, बना लीजिये,

मुझपे एहसान तुम्हारा हो जाएगा,
मुझपे एहसान तुम्हारा हो जाएगा,
थोड़ा मुझको गले से लगा लीजिये.
आप अपना मुझे भी, बना लीजिये,
अपने दिल में जरा सी, जगह दीजिये,
आप अपना मुझे भी, बना लीजिये,

दिल को राहत जरा सी मिल जायेगी,
दिल को राहत जरा सी मिल जायेगी,
आप थोडा इधर मुस्कुरा दीजिये,
आप अपना मुझे भी, बना लीजिये,
अपने दिल में जरा सी, जगह दीजिये,
आप अपना मुझे भी, बना लीजिये,
तुम ही श्याद हमारी तकदीर हो,
तुम ही श्याद हमारी तकदीर हो,
हाथों की हर लकीरें मिला लीजिये,
आप अपना मुझे भी, बना लीजिये,
अपने दिल में जरा सी, जगह दीजिये,
आप अपना मुझे भी, बना लीजिये,

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post