तेरी मोर छड़ी का झाड़ा लग जाए सांवरे भजन
तेरी मोर छड़ी का झाड़ा लग जाए सांवरे
दुख जिंदगी के सारे मिट जाए सांवरे
तेरी मोर छड़ी का झाड़ा............
जो श्याम शरण में जाता भर देता झोली है
इस मोर छड़ी ने कितनों की किस्मत खोली है
अपनी किस्मत के ताले खुलवा ले बाबरे
दुख जिंदगी के सारे मिट जाए सांवरे
तेरी मोर छड़ी का झाड़ा............
गुणगान श्याम का कर ले किस्मत खुल जाएगी
जो कमी तेरे जीवन में पूरी हो जाएगी
तू प्रेम श्याम से कर ले ना लगता दाम रे
दुख जिंदगी के सारे मिट जाए सांवरे
तेरी मोर छड़ी का झाड़ा............
जब श्याम बहादुर तेरे दर्शन को आ गए
तब मोर छड़ी से ताले तूने खुलवा दिए
तू मोर छड़ी से ताले खुलवाता सांवरे
दुख जिंदगी के सारे मिट जाए सांवरे
तेरी मोर छड़ी का झाड़ा............
तनु संकट हर लेती बाबा की मोर छड़ी
इसके आगे झुक जाती सब शक्ति बड़ी-बड़ी
माही पर शाम करो ना कृपा की छांव रे
दुख जिंदगी के सारे मिट जाए सांवरे
तेरी मोर छड़ी का झाड़ा............
तेरी मोरछड़ी का झाड़ा लग जाए साँवरे | New श्याम भजन | by Tanu Tanvir Nizami | Audio
"Teree mor chhadee ka jhaada lag jae saanvare,
dukh jindagee ke saare mit jae saanvare,
teree mor chhadee ka jhaada............
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|