बाबा म्हारे से भी हिवड़े री बात भजन

बाबा म्हारे से भी हिवड़े री बात कर ल्यो भजन

 
बाबा म्हारे से भी हिवड़े री बात कर ल्यो लिरिक्स Baba Mhare Se Bhi Hivade Ri Baat Kar Lyo Lyrics

आंखड़ल्या म्हारी रोवती,
थाने याद करूँ दिन रात,
आवो म्हारा साँवरा,
तो कोई कर ल्या,
हिवड़े री बात,
बाबा म्हारे से भी हिवड़े री बात,
कर लो बाबा म्हारे से भी,
ओ जी बाबा,
बाबा म्हारे से भी हिवड़े री बात,
कर लो बाबा म्हारे से भी,
थारी चाकरियाँ मैं आज पूरी रात कर ल्या,
बाबा माहरे से भी हिवड़े री बात कर लो
बाबा माहरे से भी,
देख देख थारी राह हु खड़ी आख्या तरसी,
थारी ही यादा में रात बरसी,
बाबा माहरे से भी,
हिवड़े री बात कर लो
बाबा माहरे से भी,

म्हाने बाबा थारी याद घनी आवे,
बिन थारे माहरा दिल गबरावे,
बिन देखे अब राहा नहीं जावे
ओ महारा बाबा ये दौड़ा चला आवे,
क्यों ना मन डे में महारे थारो वास कर लो,
थारी चाकरियाँ मैं आज पूरी रात कर ला,
बाबा माहरे से भी
हिवड़े री बात कर लो,
बाबा माहरे से भी,

सांस है जब तक आस करेंगे
बाता दिल की ख़ास करेंगे,
प्रेमी जय जय कार करेंगे
ओ सारा साँवरा से प्यार करेंगे,
म्हारे पे भी थोड़ा उपकार कर दो
थारी चाकरियाँ मैं,
आज पूरी रात कर ला,
बाबा म्हारे से भी,
 हिवड़े री बात कर लो,
 बाबा माहरे से भी,
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post