बाबा तेरे आते आते दम ना निकल जाये लिरिक्स Baba Tere Aate Aate Dam Na Nikal Jaye Lyrics

बाबा तेरे आते आते दम ना निकल जाये लिरिक्स Baba Tere Aate Aate Dam Na Nikal Jaye Lyrics

 
बाबा तेरे आते आते दम ना निकल जाये लिरिक्स Baba Tere Aate Aate Dam Na Nikal Jaye Lyrics

जीने का सबक सीखा,
मैया के फकीरों से,
तकदीर झलकती है,
हाथों की लकीरों में,
आजा की जिंदगानी का,
ये पहलु बदल ना  जाए,
तेरे आते आते बाबा,
मेरा दम ना निकल जाए,

हे वीणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो,
जगा दो सात स्वर मेरे,
माँ इतना तो करम कर दो,
हे विणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो

जो छेड़े तार विणा के,
मेरी आवाज बन जाए,
तेरा गुणगान करने का,
मुझे अंदाज आ जाए,
कभी स्वर ताल ना भूलूँ,
माँ इतना तुम रहम कर दो,
हे विणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो

तेरी आराधना से माँ,
हो पूरी साधना मेरी,
गुरु का नाम लेकर के,
माँ करता वंदना तेरी,
जिधर हो माँ चरण तेरे,
मेरा ये सर उधर कर दो,
हे विणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो

मिले वरदान माँ तेरा,
मुझे संगीत आ जाए,
जगा दो स्वर ज्योति माँ,
मुझे सब गीत आ जाए,
मुझे सुर ताल ना भूले,
वो रहमत की नजर कर दो,
हे विणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो

हे वीणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो,
जगा दो सात स्वर मेरे,
माँ इतना तो करम कर दो,
हे विणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो

 
बाबा तेरे आते आते दम ना निकल जाये - Bala Ji Bhajan 2019 | Jeetu Babara | KD Films Haryanvi
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें