जीने का सबक सीखा,
मैया के फकीरों से,
तकदीर झलकती है,
हाथों की लकीरों में,
आजा की जिंदगानी का,
ये पहलु बदल ना जाए,
तेरे आते आते बाबा,
मेरा दम ना निकल जाए,
हे वीणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो,
जगा दो सात स्वर मेरे,
माँ इतना तो करम कर दो,
हे विणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो
जो छेड़े तार विणा के,
मेरी आवाज बन जाए,
तेरा गुणगान करने का,
मुझे अंदाज आ जाए,
कभी स्वर ताल ना भूलूँ,
माँ इतना तुम रहम कर दो,
हे विणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो
तेरी आराधना से माँ,
हो पूरी साधना मेरी,
गुरु का नाम लेकर के,
माँ करता वंदना तेरी,
जिधर हो माँ चरण तेरे,
मेरा ये सर उधर कर दो,
हे विणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो
मिले वरदान माँ तेरा,
मुझे संगीत आ जाए,
जगा दो स्वर ज्योति माँ,
मुझे सब गीत आ जाए,
मुझे सुर ताल ना भूले,
वो रहमत की नजर कर दो,
हे विणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो
हे वीणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो,
जगा दो सात स्वर मेरे,
माँ इतना तो करम कर दो,
हे विणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो
मैया के फकीरों से,
तकदीर झलकती है,
हाथों की लकीरों में,
आजा की जिंदगानी का,
ये पहलु बदल ना जाए,
तेरे आते आते बाबा,
मेरा दम ना निकल जाए,
हे वीणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो,
जगा दो सात स्वर मेरे,
माँ इतना तो करम कर दो,
हे विणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो
जो छेड़े तार विणा के,
मेरी आवाज बन जाए,
तेरा गुणगान करने का,
मुझे अंदाज आ जाए,
कभी स्वर ताल ना भूलूँ,
माँ इतना तुम रहम कर दो,
हे विणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो
तेरी आराधना से माँ,
हो पूरी साधना मेरी,
गुरु का नाम लेकर के,
माँ करता वंदना तेरी,
जिधर हो माँ चरण तेरे,
मेरा ये सर उधर कर दो,
हे विणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो
मिले वरदान माँ तेरा,
मुझे संगीत आ जाए,
जगा दो स्वर ज्योति माँ,
मुझे सब गीत आ जाए,
मुझे सुर ताल ना भूले,
वो रहमत की नजर कर दो,
हे विणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो
हे वीणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो,
जगा दो सात स्वर मेरे,
माँ इतना तो करम कर दो,
हे विणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो
बाबा तेरे आते आते दम ना निकल जाये - Bala Ji Bhajan 2019 | Jeetu Babara | KD Films Haryanvi
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मेहंदीपुर के बाला जी की दुनियां जय जयकार लिरिक्स Mehandipur Ke Balaji Ki Duniya Lyrics
- तुम संग नाता जोड़ा जग ये सारा छोड़ के लिरिक्स Tum Sang Nata Joda Lyrics
- मेरी क्या है खता मेरे बाला जी बता लिरिक्स Meri Kya Hai Khata Lyrics
- कैसा करिश्मा तूने हनुमान कर दिया भजन लिरिक्स Kaisa Karishma Tune Hanuman Lyrics
- प्यारे हनुमान हैंं भजन लिरिक्स Pyare Hanuman Hain Lyrics
- वाह वाह तेरा कहना क्या बजरंग बाला लिरिक्स Wah Wah Tera Kahan Kya Lyrics