भोले भंडारी सुनो, विनती हमारी, रख लो भक्तों की बात, ले के गौरा मैया साथ, बाबा दर्शन दो दर्शन दो, भोले भंडारी सुनो, विनती हमारी, पूजा नहीं जाने हम सेवा नहीं जानें, विनती कर लो स्वीकार,
होके नन्दी पे सवार, बाबा दर्शन दो दर्शन दो, भोले भंडारी सुनो, विनती हमारी, गंगाजल से भोले तुम्हे स्नान कराए, लाए फूल बेल पात, स्वीकारो भोले नाथ, बाबा दर्शन दो दर्शन दो, भोले भंडारी सुनो, विनती हमारी, धन दौलत गाड़ी बंगला ना मांगे, मांगू बस तेरा प्यार,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
प्रभु आओ एक बार, बाबा दर्शन दो दर्शन दो, भोले भंडारी सुनो, विनती हमारी, तुमसा ना दानी कोई जग में है दाता, भरे सबके जो भंडार, भव से बेड़ा करे पार, बाबा दर्शन दो दर्शन दो, भोले भंडारी सुनो, विनती हमारी, आस लेके आए बाबा दर पे तुम्हारे, बाबा बालक मैं नादान,
करूँ तेरा गुणगान, बाबा दर्शन दो दर्शन दो, भोलें भंडारी सुनो विनती हमारी।। अमर पुकारे बाबा देरी ना लगाओ, मिले दर्शन जो तुम्हारे, हो जाए मेरे वारे न्यारे, बाबा दर्शन दो दर्शन दो, भोले भंडारी सुनो, विनती हमारी, भोले भंडारी सुनो विनती हमारी, रखलो भक्तों की बात, लेके गौरा मैया साथ, बाबा दर्शन दो दर्शन दो, भोले भंडारी सुनो, विनती हमारी,