बोलो बोलो कागा मेरे साई कब आएंगे भजन
कागा सब तन खाइयो,
मेरो चुन चुन खाइयो,
दो नैना मत खाइयो,
जिनमे साईं मिलण की आस,
मेरी इस झोपडी के, भाग जग जाएंगे,
बोलो बोलो कागा, मेरे साई कब आएंगे,
बोलो बोलो कागा, मेरे साई कब आएंगे,
आये नहीं साई मेरे लगी कहा देर रे,
चुन चुन पंछी मैंने राखे मीठे बेर रे,
बली बली जाउंगी जब साई वेर खायेगे,
बोलो बोलो कागा मेरे साई कब आएंगे,
उड़ जा रे कागा ला दे साई की खबरियां,
आएंगे साई बाबा कौन सी डगरियाँ,
अखियां बिचाउगि यहाँ चरण वो टिकाएगे,
बोलो बोलो कागा मेरे साई कब आएंगे,
भोले भाले साई बाबा बड़े रिजवान है,
टूटी होइ नौका के वही पतवार है,
मुझसे अभागिनी को पार वो लगाएगे,
बोलो बोलो कागा मेरे साई कब आएंगे,
बोलो बोलो कागा, मेरे साईं कब आएंगे "ANJALI CHAUHAN" SAI BHAJAN | KESAR MUSIC
यह भी देखें You May Also Like