दे दो अपनी पुजारिन को वरदान माँ, दे दो अपनी पुजारिन को वरदान माँ, मैया जब तक जियू, मैं सुहागन जियू, मैया जब तक जियू, मैं सुहागन जियू, मुझसे हो ना जुदा मेरा भगवान माँ, मुझसे हो ना जुदा मेरा भगवान माँ, मैया जब तक जियू, मैं सुहागन जियू, दे दो अपनी पुजारिन को वरदान माँ, मैया जब तक जियू, मैं सुहागन जियू,
मैं दिन रात तुमसे यही मांगती, मैं दिन रात तुमसे यही मांगती,
साया सर पे रहे ,मेरे सरताज का, मैं दिन रात तुमसे यही मांगती, और इसके सिवा कुछ ना मांगती, और इसके सिवा कुछ ना मांगती, बस यही है दिल में एक अरमान माँ, दे दो अपनी पुजारिन को वरदान माँ, मैया जब तक जियू, मैं सुहागन जियू,
मैया जब तक जियू, मैं सुहागन जियू,
कोई मंदिर सजे ना बिना मूरति, कोई मंदिर सजे ना बिना मूरति, बिन खिवैया के नैया है किस काम की, बिन खिवैया के नैया है किस काम की कोई मंदिर सजे ना बिना मूरति, बिन खिवैया के नैया है किस काम की, इस बगिया का माली सलामत रहे, माला जपती रहूं में तेरे नाम की, दे दो अपनी पुजारिन को वरदान माँ, मैया जब तक जियू, मैं सुहागन जियू, मैया जब तक जियू, मैं सुहागन जियू,
तेरे जीवन का मालिक है जो देवता, तेरे जीवन का मालिक है जो देवता, उम्र मेरी भी उसको लगा देना माँ, तेरे जीवन का मालिक है जो देवता, उम्र मेरी भी उसको लगा देना माँ, उनकी साँसों में साँसे ये घुलती रहे, दे दो अपनी पुजारिन को वरदान माँ, मैया जब तक जियू, मैं सुहागन जियू, मैया जब तक जियू, मैं सुहागन जियू,
Durga Mata Bhajan Lyrics Hindi
दिल से मुझको यही दुआ देना माँ, दे दो अपनी पुजारिन को वरदान माँ, मैया जब तक जियू, मैं सुहागन जियू, मैया जब तक जियू, मैं सुहागन जियू,
Dedo Apni Pujaran Ko Vardan Ma - दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ - Pt Nandkishor Pandey 08668674152