सांवरिया मेरे साथ है भजन
सांवरिया मेरे साथ है भजन
फर्क नहीं पड़ता अब चाहे,
दुनिया मेरे खिलाफ है,
सिर्फ अकेला नहीं मैं जग में,
सांवरिया मेरे साथ है,
सिर्फ अकेला नहीं मैं जग में,
सांवरिया मेरे साथ है।।
श्याम प्रभु ने ऊंगली पकड़ी,
कुछ ऐसे अंदाज़ से,
दौड़ पड़ी जीवन की गाड़ी,
शानो~शौकत नाज़ से,
जलते रहे खिलाफत वाले,
सिर पे इनका हाथ है,
सिर्फ अकेला नहीं मैं जग में,
सांवरिया मेरे साथ है।।
कोई दे सकता ना इतना,
जितना सांवरिया देता,
दुनिया तो देकर है लेती,
ये देकर भी ना लेता,
हारे के साथ ने बख्शी,
मुझको ये सौगात है,
सिर्फ अकेला नहीं मैं जग में,
सांवरिया मेरे साथ है।।
दुःख का खरीदार ना कोई,
‘हर्ष’ समझ लेना प्यारे,
पैसों से भी सुख के बंदे,
फूट सके ना फव्वारे,
दुःख को मिटाना, सुखमय बनाना,
इनके बस की बात है,
सिर्फ अकेला नहीं मैं जग में,
सांवरिया मेरे साथ है।।
फर्क नहीं पड़ता अब चाहे,
दुनिया मेरे खिलाफ है,
सिर्फ अकेला नहीं मैं जग में,
सांवरिया मेरे साथ है,
सिर्फ अकेला नहीं मैं जग में,
सांवरिया मेरे साथ है।।
दुनिया मेरे खिलाफ है,
सिर्फ अकेला नहीं मैं जग में,
सांवरिया मेरे साथ है,
सिर्फ अकेला नहीं मैं जग में,
सांवरिया मेरे साथ है।।
श्याम प्रभु ने ऊंगली पकड़ी,
कुछ ऐसे अंदाज़ से,
दौड़ पड़ी जीवन की गाड़ी,
शानो~शौकत नाज़ से,
जलते रहे खिलाफत वाले,
सिर पे इनका हाथ है,
सिर्फ अकेला नहीं मैं जग में,
सांवरिया मेरे साथ है।।
कोई दे सकता ना इतना,
जितना सांवरिया देता,
दुनिया तो देकर है लेती,
ये देकर भी ना लेता,
हारे के साथ ने बख्शी,
मुझको ये सौगात है,
सिर्फ अकेला नहीं मैं जग में,
सांवरिया मेरे साथ है।।
दुःख का खरीदार ना कोई,
‘हर्ष’ समझ लेना प्यारे,
पैसों से भी सुख के बंदे,
फूट सके ना फव्वारे,
दुःख को मिटाना, सुखमय बनाना,
इनके बस की बात है,
सिर्फ अकेला नहीं मैं जग में,
सांवरिया मेरे साथ है।।
फर्क नहीं पड़ता अब चाहे,
दुनिया मेरे खिलाफ है,
सिर्फ अकेला नहीं मैं जग में,
सांवरिया मेरे साथ है,
सिर्फ अकेला नहीं मैं जग में,
सांवरिया मेरे साथ है।।
साँवरिया मेरे साथ है ~ Sanwariya Mere Sath Hai || New Khatu Shyam Bhajan 2022 || Latest Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
