आया मैं बाबा तेरे द्वार श्याम भजन
आया मैं बाबा तेरे द्वार श्याम भजन
हारा हूं मैं जग से बाबा,
सुन ले मेरी पुकार,
नैया मेरी डोल रही है,
उसे लगा दो पार,
सुन लो बाबा विनती मेरी,
सुन लो मेरी कहानी,
सुन लो मेरी खाटू वाले,
सुन लो शीश के दानी,
आया मैं बाबा तेरे द्वार,
आया मैं बाबा तेरे द्वार।।
तुमसे मिलकर बाबा मुझको,
प्यार मिलता है,
तेरी दया से बाबा घर का,
चूल्हा जलता है,
इस निर्धन की बाबा तूने,
पकड़ी ऐसी कलाई,
इस जग की दिखा दी है बाबा,
मुझको अब सच्चाई,
आया मैं बाबा तेरे द्वार,
आया मैं बाबा तेरे द्वार।।
जीवन में था घोर अंधेरा,
पग-पग में थे कांटे,
किसको सुनाऊं दिल की बातें,
कोई ना दुख को बांटे,
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,
सुन ले खाटू वाले,
तू ही हमेशा गिरते हुए को,
अपने आप संभाले,
आया मैं बाबा तेरे द्वार,
आया मैं बाबा तेरे द्वार।।
तीन बाण तरकश में तेरे,
चले तो ना रुक पाए,
बीच भंवर में जो भी अटके,
तुम्हें आवाज लगाए,
तीनों बाणों में से बाबा,
एक ही बाण चला दो,
भेदा था पत्तों को जैसे,
मेरी विपदा मिटा दो,
आया मैं बाबा तेरे द्वार,
आया मैं बाबा तेरे द्वार।।
इस लायक मैं नहीं था फिर भी,
मुझे बुलाया खाटू,
तू ही बता अब तेरा सिवा मैं,
दर्द किससे बांटूं,
सुखवानी के सिर पे तुमने,
जब से हाथ को फेरा,
जगदीश मेरे इस जीवन में,
कर दिया है सवेरा,
आया मैं बाबा तेरे द्वार,
आया मैं बाबा तेरे द्वार।।
हारा हूं मैं जग से बाबा,
सुन ले मेरी पुकार,
नैया मेरी डोल रही है,
उसे लगा दो पार,
सुन लो बाबा विनती मेरी,
सुन लो मेरी कहानी,
सुन लो मेरी खाटू वाले,
सुन लो शीश के दानी,
आया मैं बाबा तेरे द्वार,
आया मैं बाबा तेरे द्वार।।
सुन ले मेरी पुकार,
नैया मेरी डोल रही है,
उसे लगा दो पार,
सुन लो बाबा विनती मेरी,
सुन लो मेरी कहानी,
सुन लो मेरी खाटू वाले,
सुन लो शीश के दानी,
आया मैं बाबा तेरे द्वार,
आया मैं बाबा तेरे द्वार।।
तुमसे मिलकर बाबा मुझको,
प्यार मिलता है,
तेरी दया से बाबा घर का,
चूल्हा जलता है,
इस निर्धन की बाबा तूने,
पकड़ी ऐसी कलाई,
इस जग की दिखा दी है बाबा,
मुझको अब सच्चाई,
आया मैं बाबा तेरे द्वार,
आया मैं बाबा तेरे द्वार।।
जीवन में था घोर अंधेरा,
पग-पग में थे कांटे,
किसको सुनाऊं दिल की बातें,
कोई ना दुख को बांटे,
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,
सुन ले खाटू वाले,
तू ही हमेशा गिरते हुए को,
अपने आप संभाले,
आया मैं बाबा तेरे द्वार,
आया मैं बाबा तेरे द्वार।।
तीन बाण तरकश में तेरे,
चले तो ना रुक पाए,
बीच भंवर में जो भी अटके,
तुम्हें आवाज लगाए,
तीनों बाणों में से बाबा,
एक ही बाण चला दो,
भेदा था पत्तों को जैसे,
मेरी विपदा मिटा दो,
आया मैं बाबा तेरे द्वार,
आया मैं बाबा तेरे द्वार।।
इस लायक मैं नहीं था फिर भी,
मुझे बुलाया खाटू,
तू ही बता अब तेरा सिवा मैं,
दर्द किससे बांटूं,
सुखवानी के सिर पे तुमने,
जब से हाथ को फेरा,
जगदीश मेरे इस जीवन में,
कर दिया है सवेरा,
आया मैं बाबा तेरे द्वार,
आया मैं बाबा तेरे द्वार।।
हारा हूं मैं जग से बाबा,
सुन ले मेरी पुकार,
नैया मेरी डोल रही है,
उसे लगा दो पार,
सुन लो बाबा विनती मेरी,
सुन लो मेरी कहानी,
सुन लो मेरी खाटू वाले,
सुन लो शीश के दानी,
आया मैं बाबा तेरे द्वार,
आया मैं बाबा तेरे द्वार।।
New Shyam Bhajan | Pukar | पुकार | खाटू वाले का सुपर हिट भजन | Latast Shyam Bhajan 2023 |Kamal Kanha
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
