गजब कृपालु हो भूत भावन भजन
गजब कृपालु हो भूत भावन भजन
गजब कृपालु हो भूत भावन,
तुम्हारी जय हो, तुम्हारी जय हो,
बनाई है सृष्टि कितनी पावन,
तुम्हारी जय हो, तुम्हारी जय हो।
है इस जगत में तुम्हारी पूजा,
कहां है तुमसा दयालु दूजा,
हो सृष्टि के तुम जगत नियंता,
तुम्हीं त्र्यंबकं, तुम्हीं त्रिलोचन,
गजब कृपालु हो भूत भावन,
तुम्हारी जय हो, तुम्हारी जय हो।
तुम्हीं विराजे हो देवघर में,
तुम्हारे डमरू पे नाचे काशी,
रमे हो उज्जैन में भी तुम ही,
है भक्त कहते अलख निरंजन,
गजब कृपालु हो भूत भावन,
तुम्हारी जय हो, तुम्हारी जय हो।
हे अमृतेश्वर, हे काल भैरव,
हे तारकेश्वर, हे नंदिकेश्वर,
बसे हो कण कण में तुम जटाधर,
अनुज सत्येंद्र को दे दो दर्शन,
गजब कृपालु हो भूत भावन,
तुम्हारी जय हो, तुम्हारी जय हो।
गजब कृपालु हो भूत भावन,
तुम्हारी जय हो, तुम्हारी जय हो,
बनाई है सृष्टि कितनी पावन,
तुम्हारी जय हो, तुम्हारी जय हो।
तुम्हारी जय हो, तुम्हारी जय हो,
बनाई है सृष्टि कितनी पावन,
तुम्हारी जय हो, तुम्हारी जय हो।
है इस जगत में तुम्हारी पूजा,
कहां है तुमसा दयालु दूजा,
हो सृष्टि के तुम जगत नियंता,
तुम्हीं त्र्यंबकं, तुम्हीं त्रिलोचन,
गजब कृपालु हो भूत भावन,
तुम्हारी जय हो, तुम्हारी जय हो।
तुम्हीं विराजे हो देवघर में,
तुम्हारे डमरू पे नाचे काशी,
रमे हो उज्जैन में भी तुम ही,
है भक्त कहते अलख निरंजन,
गजब कृपालु हो भूत भावन,
तुम्हारी जय हो, तुम्हारी जय हो।
हे अमृतेश्वर, हे काल भैरव,
हे तारकेश्वर, हे नंदिकेश्वर,
बसे हो कण कण में तुम जटाधर,
अनुज सत्येंद्र को दे दो दर्शन,
गजब कृपालु हो भूत भावन,
तुम्हारी जय हो, तुम्हारी जय हो।
गजब कृपालु हो भूत भावन,
तुम्हारी जय हो, तुम्हारी जय हो,
बनाई है सृष्टि कितनी पावन,
तुम्हारी जय हो, तुम्हारी जय हो।
गजब कृपालु हो भूत भावन~ शक्ती मिलेगी भगवान शिव की ~ सत्येंद्र पाठक ~ 9867004701
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बाबोसा चुरू वाले भक्तों को दर्शन दिखाते तथा मन लुभाते हैं। जब भी पुकार सुनते तो दौड़कर आते तथा भक्तों का मान बढ़ाते हैं। कलयुग के अवतारी बनकर दुनिया भर में घर-घर पूजे जाते हैं। दिलबर की अमिट कहानी बाईसा की जुबानी सुनाकर भगतों के हृदय में समाते हैं तथा सभी कष्ट हर लेते हैं।
बाबोसा चुरू वाले राजस्थान के परम दयालु बाबा हैं जो भक्तों के हृदय में विराजमान होकर जीवन सुखी बनाते हैं। उनकी लीला देख जग कायल हो जाता है तथा शरणागत कभी विफल नहीं होता। वे अमिट भक्ति के प्रतीक हैं जो कृपा बरसाकर मोक्ष प्रदान करते हैं। उनके चरणों में शीश झुकाने वाला धन्य-धन्य हो उठता है।
बाबोसा चुरू वाले राजस्थान के परम दयालु बाबा हैं जो भक्तों के हृदय में विराजमान होकर जीवन सुखी बनाते हैं। उनकी लीला देख जग कायल हो जाता है तथा शरणागत कभी विफल नहीं होता। वे अमिट भक्ति के प्रतीक हैं जो कृपा बरसाकर मोक्ष प्रदान करते हैं। उनके चरणों में शीश झुकाने वाला धन्य-धन्य हो उठता है।
► Album - Gajab Krapalu Ho Bhoot Bhaavan
► Song - Gajab Krapalu Ho Bhoot Bhaavan
► Singer - Satyendra Pathak
► Music - Kailash kumar Shrivastav
► Lyrics - Dr. Anuj Nagendra
➤ Label - Vianet Media
➤ Sub Label - Ambey
► Song - Gajab Krapalu Ho Bhoot Bhaavan
► Singer - Satyendra Pathak
► Music - Kailash kumar Shrivastav
► Lyrics - Dr. Anuj Nagendra
➤ Label - Vianet Media
➤ Sub Label - Ambey
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
