तू ही दुर्गा तू ही भवानी तू जननी तू जग
तू ही दुर्गा, तू ही भवानी, तू जननी, तू जग कल्याणी,
तू ही दुर्गा, तू ही भवानी, तू जननी, तू जग कल्याणी,
तू ही सब के कष्ट निवारे, तू ऐसी वरदानी,
तू ऐसी वरदानी,
जय जय शेरावाली माँ, जय जय लाटा वाली माँ,
तू बिगड़ी तकदीर बनाये बुझते दीप जलाये ,
तू पतझड़ में फूल खिलाये, बिछड़े मीत मिलाये,
तेरी महिमा हर कोई जाने,
तेरी महिमा हर कोई जाने, क्या मुर्ख क्या ज्ञानी,
जय जय शेरावाली माँ, जय जय लाटा वाली माँ,
तेरी भक्ति तेरी शक्ति, तेरे प्यार का प्यारा,
तेरी पूजा आरती तेरी तेरे नाम की माला,
सांझ सकारे द्वार तिहारे,
सांझ सकारे द्वार तिहारे, बोले ये वर प्राणी,
जय जय शेरावाली माँ, जय जय लाटा वाली माँ,
तेरे नाम की धूम मची है हर दुखिया के दिल में,
तू उस की रक्षक बन जाए जो भी हो मुश्किल में,
गूँजे दसो दिशाए,
गूँजे दसो दिशाए, मइयां तेरी अमृत वाणी,
जय जय शेरावाली माँ, जय जय लाटा वाली माँ,
तू ही दुर्गा, तू ही भवानी, तू जननी, तू जग कल्याणी,
तू ही दुर्गा, तू ही भवानी, तू जननी, तू जग कल्याणी,
तू ही सब के कष्ट निवारे, तू ऐसी वरदानी,
तू ऐसी वरदानी,
जय जय शेरावाली माँ, जय जय लाटा वाली माँ,
शुक्रवार Special देवी भजन I ASHA BHOSLE I Tu Hi Durga Tu Hi Bhawani I Maa Ki Mahima I Devi Bhajan
माँ दुर्गा, माँ भवानी, वो जगत की जननी, जो हर दुख को हर लेती है, जैसे कोई माँ अपने बच्चे की हर पुकार सुन लेती है। वो ऐसी शक्ति, जो बिगड़ी तकदीर को बना दे, बुझते दीप को जला दे। पतझड़ में फूल खिलाना, बिछड़े मीत को मिलाना—ये माँ की वो कृपा है, जो हर मन को जान पड़ती है, चाहे कोई मूर्ख हो या ज्ञानी।
