कभी रूठना ना बाबा हमारे,
हम जी रहे है तुम्हारे सहारे,
कभी रूठना ना बाबा हमारे,
हम जी रहे है तुम्हारे सहारे,
आँसूं भी टप टप बोले हमारे,
मेरी जिंगदी को तू ही सँवारे,
आँसूं भी टप टप बोले हमारे,
मेरी जिंगदी को तू ही सँवारे,
कभी रूठना ना बाबा हमारे,
हम जी रहे है तुम्हारे सहारे,
जीवन में सुख दुःख है आते,
तेरी दया से हम न घबराते,
जीवन में सुख दुःख है आते,
तेरी दया से हम न घबराते,
हाथ उठाना ना सिर से हमारे,
तेरी मेहरबानियों से जीवन गुजारे ,
कभी रूठना ना बाबा हमारे,
हम जी रहे है तुम्हारे सहारे,
मेरी खताओं पर गौर ना करना,
नजरो से मुझको अपनी दूर न करना,
पापो का है घड़ा मेरा भारी,
तू ही अब मुझे पार उतारे,
कभी रूठना ना बाबा हमारे,
हम जी रहे है तुम्हारे सहारे,
तू ही तो मेरा सतगुरु तू ही मेरा साई,
तुझमे दिखे मुझको दुर्गा माई,
तेरे चरणों में जीवन बिताना,
दास के विनती न ठुकराना,
कभी रूठना ना बाबा हमारे,
हम जी रहे है तुम्हारे सहारे,
Kabhi Rutna Na ~ Superhit Shyam baba Bhajan ~ Anil Arora ~ Saawariya
kabhee roothana na baaba hamaare,
ham jee rahe hai tumhaare sahaare,
kabhee roothana na baaba hamaare,
ham jee rahe hai tumhaare sahaare,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi