मेरे कान्हा ले आयी तेरी राधा भजन

मेरे कान्हा ले आयी तेरी राधा तू फिर से बजा बांसुरी

 
मेरे कान्हा ले आयी तेरी राधा (तू फिर से बजा बांसुरी) लिरिक्स Tu Phir Se Baja Bansuri Mere KanhaLyrics

मेरे कान्ह, ले आई तेरी राधा,
मेरे कान्ह, ले आई तेरी राधा
तू फिर से बजा बांसुरी,
राधा नाचेगी, मुरली बाजेगी
मेरे कान्ह, ले आई तेरी राधा,
मेरे कान्ह, ले आई तेरी राधा
तू फिर से बजा बांसुरी,
राधा नाचेगी, मुरली बाजेगी

साँवरा रे मैंने तुझे दिल से चाहा,
इसलिए तेरा नाम मुझसे है साजा,

साँवरा रे मैंने तुझे दिल से चाहा,
इसलिए तेरा नाम मुझसे है साजा,
मुझसे है साजा,
प्रीत साँची है,
हाँ रे मेरे कान्हा,
फिर से बजा बांसुरी,
राधा नाचेगी मुरली बाजेगी,

जमुना किनारे कान्हा जब हम मिलते,
फूलों के जैसे थे दिल अपने खिलते,
जमुना किनारे कान्हा जब हम मिलते,
फूलों के जैसे थे दिल अपने खिलते,
प्रेम अपना ये,
दुनिया ने जाना,
मिलते रहे हर जनम,
मेरे कान्हा रे मेरे सांवरा रे

भाव से तर गए जिसने भी माना
भगतों पे मेहर करो
मेरे कान्हा रे मेरे सांवरा रे
तू फिर से बजा बांसुरी,
मेरे कान्ह, ले आई तेरी राधा,
मेरे कान्ह, ले आई तेरी राधा
तू फिर से बजा बांसुरी,
राधा नाचेगी, मुरली बाजेगी
मेरे कान्ह, ले आई तेरी राधा,
मेरे कान्ह, ले आई तेरी राधा
तू फिर से बजा बांसुरी,
राधा नाचेगी, मुरली बाजेगी
 

तू फिर से बजा बांसुरी | Beautiful राधा कृष्ण भजन | Pushpa Sankhla Bagri | Shyam Bhajan (Full HD)
 

Next Post Previous Post