कन्हैया मित्तल नॉन स्टॉप भजन

कन्हैया मित्तल नॉन स्टॉप भजन

 
कन्हैया मित्तल नॉन स्टॉप भजन Kanhaiya Mittal Non Stop bhajan Lyrics

दुनिया बदले चाहे बदले सारा संसार,
तुम ना कभी बदलना मेरा सावरिया सरकार,
तुम ना कभी बदलना मेरा सावरिया सरकार,
दुनिया बदले चाहे,जितनी परीक्षा लेना मॅन हो तुम्हारा,
जितनी परीक्षा लेना मॅन हो तुम्हारा,
लेकिन रघेगा जब तक साथ तुम्हारा,
लेकिन रघेगा जब तक साथ तुम्हारा,
कोई भी हो मुस्किल कर जौंगा मई पार,
कोई भी हो मुस्किल कर जौंगा मई पार,
तुम ना कभी बदलना मेरा सावरिया सरकार,
दुनिया बदले चाहे, प्रीत लगाई तुमसे उसे मत तोड़ना,
प्रीत लगाई तुमसे उसे मत तोड़ना,
कुकछ भी हो जाए बाबा हांत मत छ्होरना,
कुकछ भी हो जाए बाबा हांत मत छ्होरना,
तुम ने छ्होर दिया तो जौंगा फिर किस द्वार,
तुम ने छ्होर दिया तो जौंगा फिर किस द्वार,
तुम ना कभी बदलना मेरा सावरिया सरकार,
दुनिया बदले चाहे,उंगली पाकर कर तुमने चलना सिखाया,
उंगली पाकर कर तुमने चलना सिखाया,
कांतो की रहो मेी हसना सिखाया,
कांतो की रहो मेी हसना सिखाया,
जीवन ये मित्तल ने बस तुमपे दिया है वार,
जीवन ये मित्तल ने बस तुमपे दिया है वार,
तुम ना कभी बदलना मेरा सावरिया सरकार,
दुनिया बदले चाहे, दुनिया बदले चाहे बदले सारा संसार,
दुनिया बदले चाहे बदले सारा संसार,
तुम ना कभी बदलना मेरा सावरिया सरकार,
तुम ना कभी बदलना मेरा सावरिया सरकार,
दुनिया बदले चाहे,
 

 
Nonstop Top 7 Superhit Khatu Shyam Bhajan Kanhiya Mittal | खाटू श्याम जी के सबसे हिट भजन 
 
सुबह सुबह जब मेरी आंखे खुलती है
आँखों के सामने बस आरती घुमती है,
तेरे इतर की खुशबू से ये दुनिया महक ती है,

सिंगार सुंदर सजा हुआ होता है,
प्रेमियों से मंदिर भरा हुआ होता है,
प्रेमी के दिल की बात कानो में गूंजती है,
सुबह सुबह जब मेरी आंखे.......

एक एक प्रेमी का काम बने गा,
थोरा धीर रखना सबका जीवन सजे गा,
जजों खाटू आते है उन्हें दुनिया ढूंड ती है,
सुबह सुबह जब मेरी आंखे.....

गमंद ना बहाता पाखंड ना बहाता,
कोई भी कन्हिया बाकी खाली ना जाता,
हारे का सहारा है ये दुनिया जानती है,
सुबह सुबह जब मेरी आंखे 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post