सीता के रखवाले राम थे,
जब हरण हुआ तब कोई नहीं
सीता के रखवाले राम थे,
जब हरण हुआ तब कोई नहीं
द्रौपदी के पाँच पाण्डव थे,
जब चीर हरा तब कोई नहीं,
द्रौपदी के पाँच पाण्डव थे,
जब चीर हरा तब कोई नहीं,
दशरथ के चार दुलारे थे,
जब प्राण तजे तब कोई नहीं,
रावण भी शक्तिशाली थे,
जब लंका जली तब कोई नहीं,
रावण भी शक्तिशाली थे,
जब लंका जली तब कोई नहीं,
श्री कृष्ण सुदर्शनधारी थे,
जब तीर लगा तब कोई नही,
लक्ष्मण भी भारी योद्धा थे,
जब शक्ति लगी तब कोई नहीं,
लक्ष्मण भी भारी योद्धा थे,
जब शक्ति लगी तब कोई नहीं,
शरशैय्या पर पड़े पितामह,
पीड़ा का सांझी कोई नहीं,
अभिमन्यु राजदुलारे थे,
पर चक्रव्यूह में कोई नहीं,
अभिमन्यु राजदुलारे थे,
पर चक्रव्यूह में कोई नहीं,
सच यही है दुनिया वालो,
सँसार में अपना कोई नहीं,
जो लेख लिखे हमारे कर्मों ने,
जब हरण हुआ तब कोई नहीं
सीता के रखवाले राम थे,
जब हरण हुआ तब कोई नहीं
द्रौपदी के पाँच पाण्डव थे,
जब चीर हरा तब कोई नहीं,
द्रौपदी के पाँच पाण्डव थे,
जब चीर हरा तब कोई नहीं,
दशरथ के चार दुलारे थे,
जब प्राण तजे तब कोई नहीं,
रावण भी शक्तिशाली थे,
जब लंका जली तब कोई नहीं,
रावण भी शक्तिशाली थे,
जब लंका जली तब कोई नहीं,
श्री कृष्ण सुदर्शनधारी थे,
जब तीर लगा तब कोई नही,
लक्ष्मण भी भारी योद्धा थे,
जब शक्ति लगी तब कोई नहीं,
लक्ष्मण भी भारी योद्धा थे,
जब शक्ति लगी तब कोई नहीं,
शरशैय्या पर पड़े पितामह,
पीड़ा का सांझी कोई नहीं,
अभिमन्यु राजदुलारे थे,
पर चक्रव्यूह में कोई नहीं,
अभिमन्यु राजदुलारे थे,
पर चक्रव्यूह में कोई नहीं,
सच यही है दुनिया वालो,
सँसार में अपना कोई नहीं,
जो लेख लिखे हमारे कर्मों ने,
उस लेख के आगे कोई नहीं।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- छलकत हमरी गगरिया ये कान्हाँ लिरिक्स Chhalkat Hamari Gagariya Ye Kanha Lyrics
- श्याम मोरे नैनन आगे रहियो लिरिक्स Shyam More Nainan Aage Rahiyo Lyrics
- तेरे बिना लागे नहीं जिया साँवरे लिरिक्स Tere Bina Laage Nahi Jiya Saanwre Lyrics
- आओ म्हारा सांवरा म्हाने आवे ओलूड़ी लिरिक्स Aao Mhara Saanvra Mhane Aave Oludi Lyrics
- तुम हो मेरे दिल का अरमान राधिके लिरिक्स Tum Ho Mere Dil Ka Armaan Radhike Lyrics
- सागर में नैयाँ कृष्णा कन्हैयाँ लिरिक्स Sagar Me Naiya Krishn Kanhaiya Lyrics