श्री महालक्ष्मी आरती माँ लक्ष्मी मेरे मे घर मे पधारो लिरिक्स Lakshmi Mata Aarti Ma Lakshmi Lyrics
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन सेवत
हरि विष्णु विधाता, ॐ जय लक्ष्मी माता) x २
(उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता
ॐ जय लक्ष्मी माता) x २
(दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता) x २
(तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता
ॐ जय लक्ष्मी माता) x २
(जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता
ॐ जय लक्ष्मी माता) x २
(तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता
ॐ जय लक्ष्मी माता) x २
(शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता) x २
(महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई नर गाता
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता
ॐ जय लक्ष्मी माता) x २
(ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन सेवत
हरि विष्णु विधाता, ॐ जय लक्ष्मी माता) x २
घर में पधारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,
कष्ट निवारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,
तुम रिद्धि वाली तुम सीधी वाली,
दुःख से उभारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,
सब सुख पाए धन्य हो जाए,
जिस को निहारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,
भक्त पुकारे आरती उतारे ,
ममता रूप धारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,
मंगल करनी अमंगल हरनी,
संकट टालो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,
तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन सेवत
हरि विष्णु विधाता, ॐ जय लक्ष्मी माता) x २
(उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता
ॐ जय लक्ष्मी माता) x २
(दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता) x २
(तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता
ॐ जय लक्ष्मी माता) x २
(जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता
ॐ जय लक्ष्मी माता) x २
(तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता
ॐ जय लक्ष्मी माता) x २
(शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता) x २
(महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई नर गाता
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता
ॐ जय लक्ष्मी माता) x २
(ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन सेवत
हरि विष्णु विधाता, ॐ जय लक्ष्मी माता) x २
घर में पधारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,
कष्ट निवारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,
तुम रिद्धि वाली तुम सीधी वाली,
दुःख से उभारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,
सब सुख पाए धन्य हो जाए,
जिस को निहारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,
भक्त पुकारे आरती उतारे ,
ममता रूप धारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,
मंगल करनी अमंगल हरनी,
संकट टालो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मैया लक्ष्मी पधारो द्वार लिरिक्स Maiya Lakshmi Padharo Dwar Lyrics
- ललिता 108 नाम नामावली Shri Lalita Ashtottra Sata Namavali
- लक्ष्मी चालीसा लिरिक्स Laxmi Chalisa Lyrics मातु लक्ष्मी करि कृपा करो हृदय में वास
- महालक्ष्मी स्तुति Mahalakshmi Stuti Laxmi Ashthakam
- लक्ष्मी चालीसा लिरिक्स हिंदी Laxmi Chalisa Lyrics HIndi
- श्रीलक्ष्मीस्तव स्तव हिंदी लिरिक्स Mahalakmyashtakam stotram Lyrics