श्याम का पहला नंबर लिरिक्स जो साँवरे के दर पे चला आता है, जो साँवरे के दर पे चला आता है, श्याम धणी, पल में ही बना देता है मुक्क्दर, सारी दुनिया के अंदर, श्याम का पहला नंबर सारी दुनिया के अंदर, सारी दुनिया के अंदर,
श्याम का पहला नंबर सारी दुनिया के अंदर, जो सांवरे, जो सांवरे,
खाटू नगर में देख लो जाकर, रहमत का बहता है समंदर, लखदातार की चलती लखदातारी, लखदातार की चलती लखदातारी, सारी ही, दुनियाँ में, चाहे धरती हो चाहे अंबर, सारी दुनिया के अंदर, श्याम का पहला नंबर सारी दुनिया के अंदर,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
सारी दुनिया के अंदर, श्याम का पहला नंबर सारी दुनिया के अंदर, जो सांवरे, जो सांवरे,
बंद किस्मत का खोलता ताला, ऐसा हमारा है श्याम निराला, हारे हुओं को देता सदा सहारा, हारे हुओं को देता सदा सहारा, जिनके साथ सांवरा है, उन्हें ना कोई डर, सारी दुनिया के अंदर, श्याम का पहला नंबर
सारी दुनिया के अंदर, सारी दुनिया के अंदर, श्याम का पहला नंबर सारी दुनिया के अंदर, जो सांवरे, जो सांवरे,
इनके ही दर पे होत कमाल, सारे ही जग में इनकी मिसाल, सत्तू के घर पे, जलती है श्याम की ज्योति, शर्मा के घर पे, जलती है श्याम की ज्योति, जन्मो से सेवक है, इनका तो सत्येंद्र, सारी दुनिया के अंदर, श्याम का पहला नंबर सारी दुनिया के अंदर, सारी दुनिया के अंदर, श्याम का पहला नंबर सारी दुनिया के अंदर, जो सांवरे, जो सांवरे,