मेरे घर भी आओ श्याम बाबा

मेरे घर भी आओ श्याम बाबा

 
मेरे घर भी आओ श्याम बाबा लिरिक्स Mere Ghar Bhi Aao Shyam Baba Lyrics

आर बाबा पार बाबा
म्हारे घरा आओ एक बार बाबा
सुन्दर तेरी छवि प्यारी
जाऊं मैं तो वारी वारी
करके लीले की असवारी मेरे श्याम,

म्हारे मन में घणो चाव थे म्हारे घरा भी आओ
म्हें थारा श्रृंगार करां थे सजधज के इतराओ
फूला रो मैं हार बनावां थाने जचां जचां पेहरावां
सोना सा दरबार सजावां मेरे श्याम,

इत्तर से नेहला दू थाने जैसो भी तू चाहवे
चंपा जूही गुलाब केसर कुण सो थाने भावे
थारा बागा भी मंगवाया बाबा इत्र से महकाया
माथे केसर तिलक सजाया मेरे श्याम,

खीर चूरमा माखन मिश्री का है थाल सजाया
जीमो जी म्हारा श्याम सलोना छप्पन भोग बनाया
थाने रुच रुच भोग लगाया जीमो जीमो जी जी चाया
संग में बीड़ा पान सजाया मेरे श्याम,

जीम जूठ विश्राम करो थे था चरण दबावां
सुख दुःख की दो बातां करके में राज़ी हो जावां
सुनले बाबा अरज़ हमारी अर्ज़ी पे है मर्ज़ी थारी
रोमी देखे राह टिहरी मेरे श्याम,
 

2020 श्याम भजन - मेरे घर भी आओ श्याम बाबा | Sardar Romi | Mere Ghar Bhi aao Shyam (Full HD Video)


Song: Mere Ghar Bhi Aao Shyam
Singer & Writer : Sardar Romi
Music: Lovely Sharma
Video: Shree Kreates
Category: Khatu Shyam Bhajan
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
Next Post Previous Post