आओ हम सब मिलकर, नववर्ष मनायेंगें, आओ हम सब मिलकर, नववर्ष मनायेंगें, श्री चरणों में प्रभु के, श्री चरणों में प्रभु के, सब शीश झुकायेंगे, श्री चरणों में प्रभु के, सब शीश झुकायेंगे।
नयी उमंगें हैं, और नयी तरंगें हैं, हां नयी उमंगें हैं, और नयी तरंगें हैं, छेड़ें बात नयी, हम छेड़ें बात नयी, पुरानी भुलायेंगें,
श्री चरणों में प्रभु के, सब शीश झुकायेंगे, श्री चरणों में प्रभु के, सब शीश झुकायेंगे।
जो बुरी आदतें हैं, हम उनको छोड़ेंगें, जो बुरी आदतें हैं, हम उनको छोड़ेंगें, और अच्छी आदतों को, और अच्छी आदतों को, हम तो अपनायेंगें, श्री चरणों में प्रभु के, सब शीश झुकायेंगे, श्री चरणों में प्रभु के, सब शीश झुकायेंगे।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
लगा ध्यान रहे सबका, प्रभु जी के चरणों में, लगा ध्यान रहे सबका, प्रभु जी के चरणों में, मोह माया लालच को, मोह माया लालच को, कभी ना अपनायेंगें, श्री चरणों में प्रभु के, सब शीश झुकायेंगे, श्री चरणों में प्रभु के, सब शीश झुकायेंगे।
जनवरी में जन जन को, हम ये ही कहतें हैं, जनवरी में जन जन को, हम ये ही कहतें हैं, हम नये वर्ष के संग,
हम नये वर्ष के संग, नयी खुशियां लायेंगें, श्री चरणों में प्रभु के, सब शीश झुकायेंगे, श्री चरणों में प्रभु के, सब शीश झुकायेंगे।
बीता जो दिसम्बर है, हुई बात पुरानी वो, बीता जो दिसम्बर है, हुई बात पुरानी वो, हम अपनी त्रुटियों को, हम अपनी त्रुटियों को, वैसे ही बीतायेंगें, श्री चरणों में प्रभु के, सब शीश झुकायेंगे, श्री चरणों में प्रभु के, सब शीश झुकायेंगे।
आओ हम सब मिलकर, नववर्ष मनायेंगें, आओ हम सब मिलकर, नववर्ष मनायेंगें, श्री चरणों में प्रभु के, श्री चरणों में प्रभु के, सब शीश झुकायेंगे, श्री चरणों में प्रभु के, सब शीश झुकायेंगे।