श्याम अगर जो तुम ना निभाते
दर्द दिलो के सह नहीं पाते,
श्याम अगर जो तुम ना निभाते,
बाबा अगर जो तुम ना निभाते,
सच कहते है जी नहीं पाते,
श्याम अगर जो तुम ना निभाते,
बाबा अगर जो तुम ना निभाते,
ख्वाइस मेरी सब थी अधूरी,
जीवन में थी बस मज़बूरी,
अपनों का सतना सितम ढहाना,
कैसे हम भूले वो अफसाना,
गिर गिर के यूँ सम्भल ना पाते,
श्याम अगर जो तुम न निभाते
सच कहते है जी नहीं पाते,
श्याम अगर जो तुम ना निभाते,
बाबा अगर जो तुम ना निभाते,
दिल की बाते दिल में रहती,
छुप छुप कर के आँखे बहते,
रोज रोज वोही तिल तिल के मरना,
तेरी ही किरपा से मैं हु जिन्दा,
सपने भी सपने रह जाते,
श्याम अगर जो तुम ना निभाते
सच कहते है जी नहीं पाते,
श्याम अगर जो तुम ना निभाते,
बाबा अगर जो तुम ना निभाते,
जब से तुम्हारी भक्ति मिली है,
पापो से मोहित मुक्ति मिली है,
अब तो यही कहना शरण में रहना,
चाहे कुछ भी सोचे ये ज़माना,
सारा जीवन रो रो बिताते,
श्याम अगर जो तुम न निभाते
सच कहते है जी नहीं पाते,
श्याम अगर जो तुम ना निभाते,
बाबा अगर जो तुम ना निभाते,
श्याम अगर जो तुम ना निभाते,
बाबा अगर जो तुम ना निभाते,
सच कहते है जी नहीं पाते,
श्याम अगर जो तुम ना निभाते,
बाबा अगर जो तुम ना निभाते,
ख्वाइस मेरी सब थी अधूरी,
जीवन में थी बस मज़बूरी,
अपनों का सतना सितम ढहाना,
कैसे हम भूले वो अफसाना,
गिर गिर के यूँ सम्भल ना पाते,
श्याम अगर जो तुम न निभाते
सच कहते है जी नहीं पाते,
श्याम अगर जो तुम ना निभाते,
बाबा अगर जो तुम ना निभाते,
दिल की बाते दिल में रहती,
छुप छुप कर के आँखे बहते,
रोज रोज वोही तिल तिल के मरना,
तेरी ही किरपा से मैं हु जिन्दा,
सपने भी सपने रह जाते,
श्याम अगर जो तुम ना निभाते
सच कहते है जी नहीं पाते,
श्याम अगर जो तुम ना निभाते,
बाबा अगर जो तुम ना निभाते,
जब से तुम्हारी भक्ति मिली है,
पापो से मोहित मुक्ति मिली है,
अब तो यही कहना शरण में रहना,
चाहे कुछ भी सोचे ये ज़माना,
सारा जीवन रो रो बिताते,
श्याम अगर जो तुम न निभाते
सच कहते है जी नहीं पाते,
श्याम अगर जो तुम ना निभाते,
बाबा अगर जो तुम ना निभाते,
Thank You Baba - श्याम अगर जो तुम ना निभाते | दर्द दिलों के सह नहीं पाते | Amit Kalra Meetu
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
